Search

जमशेदपुर : घाटशिला में एनएच पर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

Jamshedpur/ Ghatshila (Rohit Kumar/Rajesh Chaubey) : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना अंतर्गत कापगोड़ा एनएच 18 स्थित भोलेनाथ ढाबा में गुरुवार देर शाम पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस घटना में दो अपराधियों के घायल होने की भी सूचना है, वहीं पुलिस ने आठ अपराधियों को हिरासत में भी लिया है. जबकि कुछ अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. हालांकि, पुलिस ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है और इस घटना के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों में अनुसार पुलिस जैसे ही ढाबा में पहुंची वैसे ही ढाबा में पार्टी माना रहे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस ने घटनास्थल से एक संदिग्ध कार भी बरामद की है जो अपराधियों की बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-former-district-president-dinesh-kumar-felicitated-bjp-state-president/">जमशेदपुर

: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया अभिनंदन
  [caption id="attachment_713442" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230727-WA0005-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> घटनास्थल से बरामद कार[/caption]

एमजीएम पुलिस को मिली थी सूचना

जानकारी के अनुसार एमजीएम पुलिस को सूचना मिली थी कि आठ से नौ की संख्या में अपराधी जमशेदपुर से घाटशिला की ओर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. अपराधी कार पर सवार होकर घाटशिला के भोलेनाथ ढाबा में पहुंचे थे. सभी लोग मिलकर बर्थडे पार्टी मना रहे थे. अपराधी कार में शराब का सेवन कर रहे थे. इसी दौरान जिला पुलिस द्वारा गठित टीम ने होटल में दबिश दी. पुलिस को देखते ही सभी पार्टी छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ा जबकि एक मौके से भागने में सफल रहा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस द्वारा इस दौरान एक राउंड फायरिंग भी की गई. इसके बाद पुलिस सभी को पकड़कर जमशेदपुर की ओर ले गई. इस दौरान गालूडीह थाना प्रभारी सुखसागर सिंह थाना प्रभारी सोनू कुमार, एमजीएम थाना प्रभारी राजकुमार समेत कई थाना के थाना प्रभारी एवं दर्जनों पुलिस के जवान क्षेत्र भागने वाले अपराधी को खोजने में लगे रहे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-block-closure-in-tata-motors-on-29th-plant-will-open-on-31st-after-sunday-holiday/">जमशेदपुर

: टाटा मोटर्स में 29 को ब्लॉक क्लोजर, रविवार की छुट्टी के बाद 31 को खुलेगा प्लांट

पुलिस कर रही फायरिंग से इंकार

घाटशिला थाना प्रभारी विमल किडो ने बताया कि जिला पुलिस के गठित टीम को कुछ अपराधी तत्व के लोग घाटशिला की ओर जाने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर वह जांच पड़ताल को आए थे. पुलिस ने कितने अपराधी या किस को पकड़ा है या होटल के समीप फायरिंग हुई है या नहीं उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. अपनी गठित टीम के नेतृत्व कर रहे हैं थाना प्रभारी ने इस घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp