Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से 21 जनवरी को सभी सब डिवीजन स्तर पर विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया है. इस संबंध में जेवीएनएल के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा बिजली से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेला का उद्देश्य एक ही स्थान पर उपभोक्ताओं के सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करना है. उन्होंने बताया कि ऊर्जा मेला में उपभोक्ता विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते है.
इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा : ज्योति पहाड़ी पूजा में शामिल हुए विधायक
उपभोक्ताओं से मेले का लाभ उठाने की अपील
इसमें झारखण्ड सरकार द्वारा दी जाने वाली 100 युनिट मुफ्त बिजली की जानकारी, खराब मीटर बदलने, निगम के नियमानुसार नया कनेक्शन लेने, विद्युत विपत्र में गड़बड़ी का ससमय निष्पादन के साथ-साथ बकाया बिजली बिल जमा किया जा सकता है. बिजली चोरी के मामले में एफआईआर मामले का निष्पादन, उपभोक्ता पर सर्टिफिकेट केस मामले में समझौता, विद्युत कनेक्शन जोड़ने एवं विच्छेदन संबंधी जानकारी व विद्युत विच्छेदन के पश्चात आरसी/डीसी का त्वरित निष्पादन किया जायेगा. महाप्रबंधक ने कहा कि ऊर्जा मेला में उपभोक्ता के मनोरंजन की व्यवस्था के साथ ही आदर्श उपभोक्ताओ को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि ऊर्जा मेला में शामिल होकर सुविधाओं का लाभ उठायें.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : रविंद्र भवन में तीन दिवसीय संगीत सम्मेलन का आयोजन