Search

जमशेदपुर : आकांक्षा योजना 2022 में सफल विद्यार्थियों का नामांकन 22 अगस्त से

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : आकांक्षा योजना के नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची द्वारा सफल विद्यार्थियों के आकांक्षा योजना में नामांकन हेतु 22 से 27 अगस्त तक तिथि निर्धारित की गई है. इस संबंध में आकांक्षा योजना के नोडल पदाधिकारी ने पत्र जारी कर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आकांक्षा योजना के लिए आयोजित परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के सभी प्रमाण पत्रों की जांच कर अग्रसारित करने का निर्देश दिया है. वहीं, विद्यार्थियों को रांची के अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय में नामांकन कराने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़े : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-fans-of-free-fire-game-gambled-charging-the-phone-with-the-solar-of-jalminar/">पटमदा

: फ्री फायर खेल के दीवानों ने लगाया जुगाड़, जलमीनार के सोलर से कर रहे फोन चार्ज

क्या है आकांक्षा योजना

झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आकांक्षा योजना के तहत सरकारी स्कूलों में अध्यनरत 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट की एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग कराया जाता है. इसके लिए विभाग द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है. परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को 2 वर्ष तक नि:शुल्क मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-university-contract-based-teachers-association-handed-over-demand-letter-to-saryu-rai/">जमशेदपुर

: झारखंड विश्वविद्यालय संविदा आधारित शिक्षक संघ ने सरयू राय को सौंपा मांग पत्र

2022-24 सत्र के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले से कुल 170 विद्यार्थियों का चयन 

2022 -24 सत्र के लिए आकांक्षा योजना के लिए आयोजित परीक्षा में मेडिकल के लिए 446 और इंजीनियरिंग के लिए 403 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. इसमें मेडिकल स्ट्रीम में 92, इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 75 और क्लैट के लिए 3 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. इस प्रकार आकांक्षा योजना में 2022-24 सत्र के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले से कुल 170 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. सभी विद्यार्थियों का नामांकन 22 से 27 अगस्त तक कराने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/saranda-public-awareness-campaign-launched-to-link-voter-id-with-aadhaar/">

 सारंडा : वोटर ID को आधार से लिंक करने के लिए चलाया गया जनजागरुकता अभियान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp