Jamshedpur (Anand Mishra) : जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अगले पांच दिनों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. नामांकन के लिए चयनित छात्राओं की सूची पर शुक्रवार को जिला स्तरीय समिति ने मुहर लगा दी. नामांकन के पश्चात आगामी 22 जून को इन विद्यालयों में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जायेगा. आज समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. इसमें छठी कक्षा के 750, सातवीं कक्षा के लिए 17, आठवीं कक्षा के लिए 22 तथा नौवीं कक्षा के लिए 20 छात्राओं के नामों की सूची पर स्वीकृति प्रदान की गयी.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : सर्पदंश से बच्ची की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
809 सीटों के लिए 3386 आवेदन प्राप्त हुए थे
बैठक में बताया गया कि 809 सीटों पर नामांकन के लिए 3386 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसकी स्क्रूटनी प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा की गई. अनुशंसित सूची जिला समिति को उपलब्ध कराई गई थी, जिसका अनुमोदन जिला स्तरीय समिति की ओर से किया गया है. कुल चयनित बच्चों में एसटी 539, एससी 49, ओबीसी 189, पीवीटीजी 82, अनाथ 37, एकल अभिभावक 299, फोकस एरिया के 59 तथा 10 दिव्यांग बच्चे शामिल हैं. बैठक में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन समेत अन्य विधायकों के प्रतिनिधि, डीडीसी मनीष कुमार, डीईओ, डीएसई, बालिका शिक्षा प्रभारी, सभी केजीबीवी की वार्डन समेत सभी बीइओ शामिल थे.
Leave a Reply