झामुमो नेता को मुखिया का चुनाव जिताने के लिये चावल बांटते लोगों ने पकड़ा
पहचान पत्र लेकर पहुंचे थे मतदाता
अपने बूथ पर मतदान करने के लिये लोग साथ में पहचान पत्र के साथ-साथ पर्ची भी लेकर पहुंचे हुये थे. जिनके पास पर्ची थी उन्हें बोटर कार्ड के लिये नहीं टोका जा रहा था. मतदाताओं को बारी-बारी से अपने मतों को प्रयोग करते हुये देखा गया. मतदाता शांतिपूर्वक अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे. बूथ के आस-पास पुलिस बल को भी जरूरत के हिसाब से तैनात किया गया था. इस दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली.चार घंटे तक बूथों पर रही भीड़
सभी बूथों पर सुबह के 7 बजे से लेकर 11 बजे तक अच्छी भीड़-भाड़ रही. सुंदरनगर के हितकू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तीन बूथ बनाया गया था. सुबह 9.35 बजे तक बूथ नंबर 501 में 123, बूथ नंबर 503 में 129 और बूथ नंबर 502 पर 148 वोट पड़ चुके थे. इसी तरह से कदमा प्राथमिक विद्यालय में सुबह 9.45 बजे तक बूथ नंबर 498 में 96, बूथ नंबर 500 में 171 वोट पड़ चुके थे. यहां पर ग्राम प्रधान रहीम हेंब्रम ने कहा कि गांव में खेल मैदान और तालाब की समस्या है. [caption id="attachment_318624" align="aligncenter" width="431"]alt="" width="431" height="289" /> हितकू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सुबह 9.35 बजे की तस्वीर.[/caption]
खुकड़ाडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय में भी रही भीड़
सुंदरनगर के खुकड़ाडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय में भी वोट पर्व पर शुक्रवार को अच्छी भीड़ रही. 10 बजे तक बूथ नंबर 597 में 226 वोट, 496 में 176 और बूथ नंबर 498 में 256 वोट पड़े थे. गोड़ाडीह प्राथमिक विद्यालय में भी महिलाओं की अच्छी भीड़ थी. बूथ नंबर 495 में 11 बजे तक 237 वोट और 494 बूथ पर 180 वोट पड़े थे. इसी तरह से कदमडीह बूथ के प्राथमिक विद्यालय में सुबह 11.22 बजे तक बूथ नंबर 488 में 193 वोट, बूथ नंबर 387 में 200 वोट पड़े थे.सुंदरनगर मध्य विद्यालय में भी पहुंचे वोटर
सुंदरनगर मध्य विद्यालय के 11 बजकर 39 मिनट पर बूथ नंबर 489 में 184 वोट और 486 में 178 वोट पड़े. इधर सुंदरनगर चौक के पास स्थित दमयंती आवासीय पब्लिक उच्च विद्यालय में 11.47 बजे तक बूथ नंबर 463 में 128, बूथ नंबर 465 में 121 और बूथ नंबर 466 में 155 वोट पड़े थे. इसे भी पढ़ें : असम">https://lagatar.in/assam-floods-a-woman-ias-in-the-headlines-reached-the-village-by-boat-to-know-the-condition-of-the-people-landed-in-the-mud/">असमबाढ़ : एक महिला IAS सुर्खियों में, लोगों का हाल जानने नाव से गांव में पहुंची, कीचड़ में उतरीं [wpse_comments_template]

Leave a Comment