Jamshedpur : मानगो थाना क्षेत्र के दाइगुट्टू टीओपी के पास पम्मी ज्वेलर्स के मालिक पर धमकाने की नीयत से की गयी फायरिंग की घटना के 15 घंटे के बाद भी ज्वेलर्स मालिक की ओर से थाने में लिखित शिकायत नहीं की गयी है. पुलिस का कहना है कि ज्वेलर्स मालिक अनिल कुमार बर्मन को बुधवार की रात को ही लिखित शिकायत देने के लिये कहा गया था, लेकिन उसने समाचार लिखे जाने तक किसी तरह की शिकायत नहीं की है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे ओवरब्रिज पर हैं 50 से ज्यादा गड्ढ़े, डेढ़ दशक बाद भी नहीं हुआ उद्घाटन
यह था मामला
मानगो के दाइगुट्टू टीओपी से 50 मीटर की दूरी पर ही अनिल बर्मन की पम्मी ज्वेलर्स दुकान है. रात के 9.30 बजे अनिल अपनी दुकान को बंद करके स्कूटी से अपने घर की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही फायरिंग की गयी थी. फायरिंग के समय अनिल बर्मन स्कूटी को रफ्तार में करके मौके से भागने में सफल हो गये थे.
पैदल पहुंचे थे तीन बदमाश
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घटना के समय तीन बदमाश पैदल ही पहुंचे हुए थे. चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. इस बीच दो बदमाशों ने अनिल को सामने से रोका था और एक ने गोली चलायी थी. घटना के बाद मानगो पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया था. पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि ज्वेलर्स मालिक पर फायरिंग क्यों की गयी थी.
इसे भी पढ़ें : रांची : टाटीसिल्वे में पत्थर से कूचकर व्यक्ति की हत्या, पुलिस जांच में जुटी