Search

जमशेदपुर : स्वीकृति के बाद भी लाभुकों को नहीं मिल रहा सामाजिक सुरक्षा योजना का पेंशन

Jamshedpur : सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन स्वीकृत होने के बाद भी लाभुकों को पेंशन नहीं मिल रहा है. परेशान लाभुक बैंक और सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं. ऐसे लाभुकों की सूची गुरुवार को सामाजिक सेवा संघ ने सामाजिक सुरक्षा के अवर निदेशक के कार्यालय में जमा कराई. संघ के संयोजक राजेश सामंत ने बताया कि जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र के 10 लाभुक, जेएनएसी क्षेत्र अन्तर्गत बिरसानगर के 30 लाभुक और पोटका प्रखंड के लगभग पांच लाभुकों का पेंशन पहले ही स्वीकृत हो चुका है, लेकिन खाते में पैसा नहीं जा रहा है. कार्यालय में इसकी जानकारी देने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए विभाग के प्रधान लिपिक महफूज अख्तर ने पोटका प्रखंड के सभी पेंशनधारियों का पेंशन भेजवाया और जमशेदपुर प्रखंड एवं जेएनएसी क्षेत्र के बिरसानगर के 30 पेंशनधारियों का पेंशन भेजवाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में भूपति सरदार, रजनी दास, सोनू श्रीवास्तव, छोटे सरदार आदि शामिल थे.

स्वीकृित के बाद प्रतिमाह मिलती है राशि

सामाजिक सुरक्षा विभाग के अवर निदेशक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि पेंशन स्वीकृति के बाद लाभुकों के खाते में प्रत्येक माह पैसा भेजा जाता है. कभी-कभी लाभुक का दो-तीन बैंक में खाता होने की वजह से आधार से अंतिम बार लिंक खाते में पैसा जाने लगता है. ऐसी स्थिति में लाभुक को इसकी जानकारी नहीं रहती है. उन्होंने कहा कि जो भी मामला उनके संज्ञान में आएगा. वे तुरंत जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp