Search

जमशेदपुर : शहर के मंदिर भी अब सुरक्षित नहीं, लगातार हो रही है चोरी

Ashok kumar Jamshedpur : शहर के घरों का ताला तोड़कर चोरी होना तो आम बात है, लेकिन मंदिर भी अब सुरक्षित नहीं हैं. चोर शहर के मंदिरों को भी लगातार अपना निशाना बना रहे हैं. मंदिर की दानपेटी से चोरी करने से पहले चोर पूरी तरह से रेकी कर रहे हैं. उसके बाद ही घटना को अंजाम दे रहे हैं. शहर की पुलिस भी मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान हैं. इन चोरी की अधिकांश घटनाओं में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. चोरी की घटनाएं सबसे ज्यादा कदमा के मंदिरों में ही हुई हैं. चोरी की घटनाओं से बिष्टुपुर, सोनारी, मानगो, कदमा, बागबेड़ा और सिदगोड़ा के मंदिर भी सुरक्षित नहीं हैं.

शहर के मंदिरों में हुई चोरी की घटनाएं एक नजर में

27 जनवरी 2022 : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर की पांच दानपेटी का ताला तोड़कर चोरों ने ढाई लाख रुपये की चोरी कर ली. 28 दिसंबर 2021 : बिरसानगर थाना क्षेत्र के संकट मोचन हनुमान मंदिर की दानपेटी तोड़कर 12 हजार रुपये की चोरी हो गयी थी. 2 नवंबर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में एक नवंबर की रात चोरों ने श्री शिव हनुमान मंदिर की दो मूर्तियों में लगी सोने की आंख को चोरी कर ली थी. इसके अलावा दानपेटी से 50 हजार रुपये की भी चोरी कर ली थी. 27 सितंबर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के पहले श्री श्री मनोकामना शिव हनुमान मंदिर में नकदी समेत 1.25 लाख रुपये की चोरी हुई थी. 8 सितंबर : मानगो हनुमान मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी हुई थी. 28 जुलाई : सोनारी के मौनी बाबा मंदिर से नगद और मोबाइल की चोरी. 3 महिना बाद एक आरोपी लालू ढिबर चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार. 26 जुलाई : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार भारतीय तरुण संघ संचालित श्री श्री हनुमान मंदिर से गुंबज की चोरी हो गयी थी. 13 जुलाई : बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती के काली मंदिर के दानपेटी से हजारों की चोरी हुई थी. 10 जुलाई : कदमा थाना क्षेत्र ते रंकिनी मंदिर के 2 दान पेटी का ताला तोड़ चोरों ने हजारों रुपए की चोरी की थी. 4 जुलाई : कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती भुनेश्वरी काली मंदिर के गुंबद पर लगा पीतल के कलश की चोरी हुई थी.

सिर्फ एक मामले में पुलिस को मिली है सफलता

चोरी के मामलों में सिर्फ 4 जुलाई को कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती भुवनेश्वरी काली मंदिर के गुंबद पर लगे पीतल के कलश की चोरी के मामले में ही पुलिस को सफलता मिली है. बाकी मामले में पुलिस सुराग ढूंढ रही है. कई मंदिरों में हुई चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे थे, लेकिन चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई पड़ने के कारण पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp