alt="" width="459" height="306" /> टेल्काे थाने में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते सिटी डीएसपी.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-from-a-farming-shop-in-ulidih-the-entire-incident-is-captured-in-cctv/">जमशेदपुर
: उलीडीह में फार्मिंग की दुकान से चोरी, सीसीटीवी में कैद है पूरी घटना
बर्मामाइंस में थाना प्रभारी ने की बैठक
बर्मामाइंस थाने में थाना प्रभारी राजू की मौजूदगी में बैठक की गयी. इस दौरान शांति समिति के सभी सदस्यों की राय भी ली गयी. दोनों त्योहारों के दिन कैसे भाइचारे के साथ पर्व को मनाना है, इसपर चर्चा की गयी. साथ ही किस इलाके में पुलिस बल की आवश्यकता है. कहां लोगों की भीड़ जुटती है. इसपर भी चर्चा की गयी. हुड़दंगियों पर हर-हाल में नजर रखने के लिये शांति समिति के सदस्यों से कहा गया.टेल्को में डीएसपी ने की बैठक
इधर टेल्को थाने में सिटी डीएसपी की अध्यक्षता में एक बैठक टेल्को थाना परिसर में ही की गयी. मौके पर शांति समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे. सभी ने कहा कि वे होली और सब-ए-बारात पर पूरा सहयोग करेंगे. विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो. इसका पूरा ख्याल रखेंगे. जहां जरूरत होगी, वहां पर पुलिस को इसकी जानकारी भी दी जायेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-lakh-theft-by-breaking-the-lock-of-a-locked-house-in-golmuri/">जमशेदपुर: गोलमुरी में बंद मकान का ताला तोड़कर एक लाख की चोरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment