मानगो में पुराने विवाद में चली थी गोली, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
बच्चे के दाखिला के लिए रखा नकद पैसा व सर्टिफिकेट भी जला
नवकुंज दास ने बताया कि वह नाश्ता का दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उसने अपने बेटे के स्कूल में दाखिला के लिए दूसरे लोगों से कुछ पैसा कर्ज लिया था. लेकिन आग लगने के कारण पैसा व नामांकन के लिए सर्टिफेकेट, आधार-वोटर कार्ड सहित घर का अन्य जरूरी कागजात भी जल गया. उसने बताया कि इस घटना के बाद से उसकी माली हालत काफी खराब हो गई है. राशन का सामान भी बर्बाद हो गया है जिसके कारण खाने-पीने में भी दिक्कत हो रही है. इसे भी पढ़े : खेल">https://lagatar.in/jharkhand-news-sports-in-our-priorities-continuous-effort-to-encourage-sportspersons-hemant-soren/">खेलहमारी प्राथमिकताओं में, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का लगातार हो रहा प्रयास: हेमंत सोरेन
सरकार से मदद के लिए अंचलाधिकारी को सौंपा आवेदन
नवकुंज दास ने बताया कि इस घटना के बाद डालसा के पीएलवी अरूण रजक व दक्षिण कालीमाटी पंचायत की मुखिया व स्थानीय लोग उसके घर आए और मदद का भरोसा दिलाया. पीएलवी अरूण रजक ने अंचलाधिकारी के नाम एक आवेदन लिखकर सरकार से मदद की मांग भी की है. आवेदन में उन्होंने बताया कि वर्तमान में तिरपाल टांगकर वे किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से अविलंब मदद प्रदान करने की मांग की है. इसे भी पढ़े : न्यायिक">https://lagatar.in/cji-nv-ramana-said-in-the-conference-of-judicial-officers-the-countrys-judiciary-is-burdened/">न्यायिकअधिकारियों के सम्मेलन में बोले CJI एनवी रमना, देश की न्यायपालिका बोझ से दबी हुई है [wpse_comments_template]

Leave a Comment