: समाजवादी लक्ष्मी नारायण का निधन, अंतिम संस्कार सोमवार को
देश की वायु सेना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शक्तियों में से एक : जिला अध्यक्ष
कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष तापस मजूमदार ने कहा कि 1932 से लेकर वर्तमान में भारत की वायु सेना की ताकत उसका अपरिमेय शौर्य और अदभुत समन्वय ही शक्ति है. इसके बल पर आज इस देश की वायु सेना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शक्तियों में से एक है. साथ ही हम दुनिया को शक्ति के साथ शांति और सहयोग का संदेश देने में भी विश्वास रखते हैं. इस दौरान वायु सेना से सेवानिवृत्त प्रेम झा और हरि सदनिक ने वायुसेना के दिनों के अपने अनुभव को साझा किया. वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि संगठन का एक-एक सैनिक संगठन के लिए महत्वपूर्ण है. आर्मी, एयरफोर्स व नेवी से ऊपर उठकर हमलोग बड़े से बड़े कार्यक्रम को भी सफल बना देते हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-sarvajanin-kali-puja-committee-did-bhumi-pujan-members-will-celebrate-golden-jubilee-this-year/">आदित्यपुर: सार्वजनिन काली पूजा कमेटी ने किया भूमिपूजन, इस वर्ष गोल्डन जुबिली मनायेंगे सदस्य
ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सुखविंदर सिंह ने किया. मौके पर महामंत्री अनिल सिन्हा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, सत्येंद्र सिंह, विनय कुमार, अनिल सिन्हा, अवधेश, अजय कुमार, बिष्णु देव प्रसाद, निरंजन शर्मा, सीबीके पांडेय, जसबीर सिंह, गोपाल कुमार, रमेश प्रसाद, रजनीश सिंह, प्रवीण पांडेय, कुंदन सिंह, सुखविंदर सिंह, बिरजू कुमार, किशोर कुमार, संजीव श्रीवास्तव, धनेध्वर बारीक, विजय कुमार, ब्रजेश कुमार, अनुपम शर्मा, अशोक बाजपाई, मुकेश कुमार सिंह, ललित चौधरी, वेद प्रकाश, बिनेश प्रसाद, अमर नाथ ढोके, कृष्णा सिंह, नवल किशोर यादव, दया भूषण, लाल मोहर सिंह, हरेंद्र मोहन भारती एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-crore-stolen-from-businessman-ajay-modis-house-in-rajendranagar/">जमशेदपुर: राजेंद्रनगर में व्यापारी अजय मोदी के घर से दो करोड़ की चोरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment