: किसान विरोधी नीति के खिलाफ 8 अगस्त को सीटू डीसी को सौंपेगा ज्ञापन
फन काउंटिंग में निलोफर बनी विजेता
alt="" width="1600" height="900" /> सावन मिलन समारोह में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें पहला खेल फन काउंटिंग था. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निलोफर, द्वितीय स्थान अर्चना तथा तृतीय स्थान आरती को मिला. इसी तरह बोम्बार्डिंग द सिटी में पहला स्थान प्रमिला देवी, दुसरा स्थान प्रतिभा, जबकि तीसरे स्थान पर रूबी खान रही. पासिंग द बॉल विथ ट्विस्ट नामक गेम में प्रथम स्थान रजनी, द्वितीय स्थान वीणा जोशी और तृतीय स्थान पूजा ने हासिल किया. इसी तरह सरप्राइज गेम में गीता, रेणु एवं ललिता क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kunal-sharangi-gave-wheelchair-to-priya-on-friendship-day/">जमशेदपुर
: फ्रेंडशिप डे पर कुणाल षाड़ंगी ने प्रिया को दिया व्हीलचेयर
पूर्व सैनिक सेवा परिषद का मिला सहयोग
सावन मिलन समारोह में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबली ठाकुर और हिमशिखा शर्मा ने आयोजक की भूमिका निभाई. दोनों ने मिलकर कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम के आयोजन में वरिष्ठ सदस्य मनोज ठाकुर, कोषाध्यक्ष अमित कुमार एवं मातृशक्ति प्रभारी हरेन्दू कुमार शर्मा का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत में सभी ने लजीज व्यंजनों का तुत्फ उठाया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-church-father-molested-woman-in-ulidih/">जमशेदपुर:उलीडीह में चर्च के फादर ने की महिला से छेड़खानी [wpse_comments_template]

Leave a Comment