Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : सरकारी स्कूलों में कार्यरत सहायक अध्यापक (पारा शिक्षकों) की प्रोन्नति के लिए 17 जुलाई को परीक्षा होगी. पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 2200 पारा शिक्षक कार्यरत हैं. सभी पारा शिक्षकों को इस परीक्षा में शामिल होने का निर्देश विभाग ने दिया है. इस परीक्षा में पास होने वाले शिक्षकों के मानदेय में 10% की बढ़ोतरी की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने से पहले सभी पारा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाना है. प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद ही शिक्षक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. सभी पारा शिक्षकों को अपने प्रमाणपत्रों का सत्यापन 26 जून तक करवाने के निर्देश जिला शिक्षा विभाग ने दिया है.
इसे भी पढ़ें : ‘यूपी में का बा’ पूछने वाली नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश में मिला जीवनसाथी, लोगों ने कहा-ससुराल बा…
प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद ही शिक्षक इस आकलन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. उल्लेखनीय है कि पारा शिक्षकों द्वारा मानदेय बढ़ाने को लेकर लगातार आंदोलन किया गया था. अंतत: सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि पारा शिक्षकों के आकलन के पश्चात इनके मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी, लेकिन इसके लिए पारा शिक्षकों को परीक्षा देनी होगी. पारा शिक्षकों द्वारा प्रमाणपत्रों का सत्यापन एवं परीक्षा देने के बाद मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी.
Leave a Reply