Jamshedpur : उत्पाद विभाग की ओर से सोमवार को बिरसानगर के हूरलुंग, लुपुंगडीह और बागबेड़ा के घाघीडीह इलाके में छापेमारी कर अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस दौरान शराब चुलायी की दो भट्ठियों को भी ध्वस्त किया गया. साथ ही जावा महुआ को भी नष्ट करने का काम किया गया. टीम जब पहुंची तब शराब की चुलायी का काम चल रहा था. टीम के आने की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार हो गये थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-amarnath-gangs-ranjit-sardar-shot-dead-in-telco/">जमशेदपुर
: टेल्को में अमरनाथ गिरोह के रंजीत सरदार की गोली मारकर हत्या ये हुआ बरामद
आबकारी विभाग की ओर से 20000 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया. इसके अलावा 280 लीटर तैयार महुआ शराब बरामद किया गया. साथ ही घाघीडीह में छापेमारी कर 4.873 लीटर विदेशी शराब और 6 लीटर बियर भी बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-if-you-do-not-give-extortion-then-you-will-not-allow-the-handcart/">जमशेदपुर
: रंगदारी दो नहीं तो ठेला लगने नहीं देंगे [wpse_comments_template]
Leave a Comment