Jamshedpur (Rohit Kumar) : आबकारी विभाग की टीम ने पोटका, परसुडीह और सुंदरनगर में गुरुवार को अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की. टीम ने सुंदरनगर के गोड़ाडीह और नीलडूंगरी, पोटका के गितिलता और परसुडीह के शंकरपुर में छापेमारी कर अवैध शराब बरामद किया है. इस दौरान परसुडीह के शंकरपुर से शराब कारोबारी अजय पूर्ती को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि अन्य जगहों पर छापेमारी के दौरान संचालक फरार हो गए. आबकारी विभाग ने फरारअभियुक्तों के खिलाफ फरार अभियोग भी दर्ज किया है. मौके से कुल 110 लीटर महुआ शराब भी बरामद की गई है जिसे जब्त कर लिया गया है. पकड़ाए अजय पूर्ती को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-mayor-laid-the-foundation-stone-of-the-road-to-be-built-at-a-cost-of-18-46-lakhs/">आदित्यपुर
: 18.46 लाख की लागत से बनने वाले सड़क का मेयर ने किया शिलान्यास [wpse_comments_template]

जमशेदपुर : आबकारी विभाग ने पोटका व परसुडीह में की छापेमारी, एक गिरफ्तार

Leave a Comment