Search

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लगी परंपरागत ग्रामीण उत्पादों की प्रदर्शनी

Jamshedpur :  टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड द्वारा द्वारा वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्कीम के तहत कलामंदिर के सहयोग से ग्रामीण उत्पादों एवं स्थानीय कला संस्कृति से संबंधित प्रदर्शनी की शुरुआत की गई. प्रदर्शनी का शुभारंभ चक्रधरपुर मंडल के डीसीएम सौरभ मित्रा एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया. प्रदर्शनी 23 अप्रैल तक रहेगी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-construction-of-third-bridge-over-swarnrekha-river-soon-banna-gupta/">जमशेदपुर:

स्वर्णरेखा नदी पर तीसरे पुल का निर्माण जल्‍द- बन्‍ना गुप्‍ता

ग्रामीण उत्पाद एवं कला संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन: एसके मित्रा

[caption id="attachment_286138" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/09ajsr9ajpg-1.jpg"

alt="" width="600" height="268" /> ग्रामीण उत्पादों का स्‍टॉल.[/caption] इस अवसर पर डीसीएम एस के मित्रा ने कहा कि परंपरागत ग्रामीण उत्पाद एवं कला संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसका उद्देश्य स्थानीय कारीगरों एवं कलाकारों को रोजगार के लिये एक मंच प्रदान करना है. उन्होंने स्थानीय लोगों एवं रेलवे यात्रियों से सहयोग करने की अपील की. इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. इसे भी पढ़ें: मुफ्त">https://lagatar.in/no-right-to-derecognise-parties-promising-to-distribute-free-items-election-commission/">मुफ्त

चीजें बांटने का वादा करने वाले दलों की मान्यता रद्द करने का अधिकार नहीं : चुनाव आयोग
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp