स्वर्णरेखा नदी पर तीसरे पुल का निर्माण जल्द- बन्ना गुप्ता
ग्रामीण उत्पाद एवं कला संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन: एसके मित्रा
[caption id="attachment_286138" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="268" /> ग्रामीण उत्पादों का स्टॉल.[/caption] इस अवसर पर डीसीएम एस के मित्रा ने कहा कि परंपरागत ग्रामीण उत्पाद एवं कला संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसका उद्देश्य स्थानीय कारीगरों एवं कलाकारों को रोजगार के लिये एक मंच प्रदान करना है. उन्होंने स्थानीय लोगों एवं रेलवे यात्रियों से सहयोग करने की अपील की. इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. इसे भी पढ़ें: मुफ्त">https://lagatar.in/no-right-to-derecognise-parties-promising-to-distribute-free-items-election-commission/">मुफ्त
चीजें बांटने का वादा करने वाले दलों की मान्यता रद्द करने का अधिकार नहीं : चुनाव आयोग [wpse_comments_template]

Leave a Comment