: नये साल पर कांग्रेसियों ने आदिम जनजाति परिवार के बीच बांटी मिठाईयां
जांच कर मौके पर ही दिया जाएगा चश्मा
alt="" width="750" height="422" /> आई हॉस्पिटल के अधीक्षक एसपी जखनवाल ने बताया कि स्क्रीनिंग वैन में आंख के विजन की जांच करने वाली मशीन भी है. मौके पर ही मरीज के घर के सामने उसकी आंखों की जांच की जाएगी और उसको चश्मा भी दिया जाएगा. आई हॉस्पिटल जल्द ही सस्ता चश्मा उपलब्ध कराने वाली कंपनी से संपर्क में है. जल्द ही चश्मा वितरित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में स्कूल टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम चलता है. इसमें शामिल होने वालों को आंख के विजन की जांच करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. साथ ही मरीज के आंखों की जांच करने के बाद ऑपरेशन और इलाज की जरूरत होने पर उसे आई हॉस्पिटल लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर आई हॉस्पिटल में पहले से ही मोतियाबिंद के मुफ्त ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jac-hikes-certificate-verification-fee-anger-among-students/">जमशेदपुर
: जैक ने की प्रमाणपत्रों के सत्यापन शुल्क में वृद्धि, छात्रों में आक्रोश
डुमरिया पर रहेगा फोकस
alt="" width="750" height="422" /> टाटा स्टील फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि स्क्रीनिंग वैन का फोकस फिलहाल डुमरिया प्रखंड पर रहेगा. डुमरिया में टाटा स्टील फाउंडेशन का काम चल रहा है. इस इलाके में लोगों में अंधता बढ़ रही है. इसी को कंट्रोल करने के लिए स्क्रीनिंग वैन की व्यवस्था शुरू की जा रही है. बाद में इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा. [wpse_comments_template]

Leave a Comment