Search

जमशेदपुर: कदमा सहारा कॉम्प्लेक्स में लगी फैक्‍टशाला की क्‍लास, साइबर ठगी से बचने की दी गई जानकारी

Jamshedpur:  रामनगर, कदमा में सहारा कॉम्प्लेक्स के महिलाओं के बीच सोमवार को फैक्टशाला का आयोजन किया गया. इस संबंध में फ़ैक्टशाला की ट्रेनर अंतरा बोस ने बताया कि लोगों को साइबर ठगी से बचाने के उद्देश्य से डेटालीड्स, इंटरन्यूज और गूगल के संयुक्त प्रयास 2020 में लोगों को जागरूक करने के लिए फ़ैक्टशाला की शुरुआत की गई थी. कोरोना संक्रमण के कारण यह कुछ समय के लिए स्थगित थी आज पुनः इसकी शुरुआत की गई. इस क्रम में कदम रामनगर के सहारा कॉम्प्लेक्स में महिलाओं को साइबर ठगी से बचने से संबंधित जानकारी प्रदान की गई. इसे भी पढ़ें: बजट">https://lagatar.in/the-issue-of-pegasus-was-raised-in-the-meeting-of-25-parties-before-the-budget-the-government-refused-to-discuss/">बजट

से पहले 25 पार्टियों की बैठक में उठा Pegasus का मुद्दा, सरकार ने चर्चा से किया इंकार

सूचना एवं फोटो की सत्यता को परखने की जानकारी दी गई

उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप, ई-मेल सहित अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचना एवं फोटो की सत्यता को परखने की जानकारी लोगों को दी गई. दरअसल व्हाट्सएप पर लोगों को मिलने वाली सूचना की सत्यता को जाने बगैर लोग सूचना को वायरल कर देते हैं जिसका समाज पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. वहीं लोग सही जानकारी के अभाव में साइबर ठगी का शिकार होते हैं. इसलिए लोगों को कुछ चीजों की जानकारी होनी जरूरी है ताकि वे व्हाट्सएप, ई-मेल या अन्य माध्यमों से मिलने वाली सूचनाओं की सत्यता की जांच कर सकें. इसे भी पढ़ें:आम">https://lagatar.in/general-budget-today-modi-government-can-give-gifts-to-farmers/">आम

बजट आज : किसानों को तोहफा दे सकती है मोदी सरकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp