Jamshedpur (Anand Mishra) : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के नाम से फेसबुक पर डीसी जमशेदपुर (डीसी पूर्वी सिंहभूम) की एक फर्जी आईडी बनायी गयी गयी है, जिसे लेकर जिलेवासियों से उपायुक्त कार्यालय तथा जिला जनसंपर्क विभाग ने सतर्क रहने की अपील की है. आईडी में उपायुक्त अनन्य मित्तल की तस्वीर लगायी गयी है, जिसके बैकराउंड में जिला समाहरणालय नजर आ रहा है. जिला जनसंपर्क विभाग ने इसकी तस्वीर जारी करते हुए लोगों से सतर्कता बरने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें : महिला पुलिसकर्मियों को 730 दिन का मिलेगा मातृत्व अवकाश,पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी
यह अपील की गयी है कि डीसी जमशेदपुर के नाम से बने किसी अन्य फेक आईडी से किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त होता है या किसी प्रकार का असमान्य मैसेज प्राप्त होता है तो उस आईडी को रिपोर्ट करते हुए तत्काल ब्लॉक कर दें और इसकी सूचना तुरंत साइबर सेल, जमशेदपुर अथवा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को दें. जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने साइबर सेल को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है. साथ ही लोगों को सचेत भी किया है. उन्होंने दोषियों को चिन्हित करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पैनल बोर्ड में लगी भीषण आग, जलापूर्ति ठप
[wpse_comments_template]