Search

जमशेदपुर : सिदगोड़ा जैप 6 के आरक्षी का पारिवारिक विवाद फिर गरमाया, क्वार्टर खाली कराने के बाद धरना पर बैठी पत्नी

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के जैप 6 क्वार्टर में रहनेवाले आरक्षी अरविंद कुमार का मामला डेढ़ साल के बाद फिर से गरमा गया है. सरकारी क्वार्टर खाली कराये जाने के बाद वह गेट पर ही एक बच्ची के साथ धरना पर बैठ गयी है. उसके समर्थन में महिला समिति की कुछ महिलाएं भी सामने आयी है. उसका आरोप है कि उसे ससुर ने घर से बाहर निकाल दिया है. शीतल के ससुर राधा कृष्ण 28 फरवरी को पुलिस की नौकरी से रिटायर कर रहे हैं. उनके नाम पर ही जैप 6 में क्वार्टर एलॉट है. क्वार्टर को उन्होंने सरेंडर कर दिया है. इसके बाद शनिवार को खुद कमांडेंट की मौजूदगी में क्वार्टर को खाली कराया गया है. इसे भी पढ़ें:आरोप">https://lagatar.in/allegation-hundreds-of-bridges-built-during-the-tenure-of-engineer-in-charge-chief-birendra-ram-were-washed-away/">आरोप

: प्रभारी अभियंता प्रमुख बीरेंद्र राम के कार्यकाल में बने सैकड़ों पुल- पुलिया बह गये

12 मार्च 2019 को हुई थी शादी

शीतल कुमारी की शादी 12 मार्च 2019 को अरविंद कुमार के साथ हुई थी. शादी के उसके तीन साल बीत गये हैं, लेकिन पति के साथ मात्र सात माह ही वह रही है. बाकी समय अपने मायका रामगढ़ में रही है. 19 दिसंबर को वह परिवार के किसी सदस्यों को बताये बिना ही मायका चली गयी थी. पति जब उसे लेने के लिए रामगढ़ गये थे, तब वह आने के लिए तैयार नहीं हुई थी. इसके बाद वहां पर पंचायत भी बैठी थी.

पंचायत को भी कर दिया अनसुनी

पंचायत में जो फैसला हुआ था उसे भी वह मानने को तैयार नहीं हुई. अरविंद कुमार ने बताया कि वे पत्नी को रखना चाहते हैं, लेकिन वह रहना ही नहीं चाहती है. उसका साफ कहना है कि माता-पिता को अलग करना होगा, तब ही वह रहेगी. इसके बाद माता-पिता भी अलग ही रह रहे थे. बावजूद वह पति के साथ रहने को तैयार नहीं है. इसके बाद अरविंद ने 19 सितंबर 2021 को तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी.

10 अक्तूबर को ताला तोड़कर घुस गयी घर में

अरविंद का कहना है कि 10 अक्तूबर 2021 को उसकी पत्नी मकान का ताला तोड़कर घुस गयी थी. 9 नवंबर 2021 को बहन के साथ मारपीट की और दहेज प्रताड़ना का मामला थाने में दर्ज कराया था. इस बीच मामला कोर्ट में मेडियेशन तक भी पहुंचा था. वहां पर अरविंद ने साफ कर दिया कि पत्नी को इस कारण से अपने साथ नहीं रखना चाहता है क्योंकि वह खुद भी नहीं नहीं रहना चाहती है. फिलहाल उसकी पदस्थापना चाईबासा के छोटानागरा थाने में है. वह पूरी तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इसे भी पढ़ें:हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-principal-accuses-vibhavis-vice-chancellor-of-humiliating-her/">हजारीबाग:

प्राचार्य ने विभावि के कुलपति पर लगाया अपमानित करने का आरोप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp