Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड क्षत्रिय संघ गोविंदपुर इकाई की बैठक शुक्रवार को इकाई के अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह के आवास पर हुई. जिसमें आगामी 5 जनवरी को होने वाले पारिवारिक मिलन समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही इसके सफल आयोजन के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई.
सामुदायिक विकास मैदान में होगा समारोह
इस संबंध में श्याम किशोर सिंह ने बताया कि क्षत्रिय संघ, गोविंदपुर इकाई का पारिवारिक मिलन समारोह सामुदायिक विकास मैदान में होगा. जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम में शहर के क्षत्रिय समाज के गणमान्य अतिथि रहेंगे साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. पारिवारिक मिलन में लगभग 2500 लोग उपस्थित रहेंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का नहीं होगा आयोजन
बैठक में क्षत्रिय समाज के युवा साथी आयुष चौहान के आकस्मिक निधन के कारण दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. साथ ही सभी ने निर्णय लिया कि आयुष चौहान के निधन के कारण इस बार पारिवारिक मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा.
बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से कार्यक्रम के संयोजक अशोक सिंह, परितोष सिंह, राम नवमी सिंह, रमन सिंह, संतोष सिंह, अविनाश सिंह, जितेंद्र सिंह, आसान सिंह, गणेश सिंह, इंद्रजीत सिंह, शंभू सिंह, जय कुमार सिंह, बसंत सिंह, मनीष सिंह, सुधीर सिंह, दिनेश सिंह, बिपिन सिंह, जलविंदर सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : रांची डीसी ने देर रात शहरी क्षेत्र का किया भ्रमण, दिये कई निर्देश, बांटे कंबल