: मकान नहीं बेचने पर उस्तरा से हमला
रात 10 बजे निकले थे मेला घुमने
घटना के बारे में भुक्तभोगी गुड़िया सरदार ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ 4 अक्तूबर की रात के 10 बजे मेला घुमने के लिये निकली हुई थी. मेला घुमने के बाद वह 5 अक्तूबर की सुबह 3 बजे अपने इसीसी फ्लैट आवास पर लौट आयी थी. तब देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद भीतर जाने पर देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है और अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ है.चोरों ने इन सामानों पर किया हाथ साफ
घटना में चोरों के हाथ सोने और चांदी की दो थैली आया है. इसमें सोने की दो अंगूठी, सोने की एक चेन, कान की बाली, एक लॉकेट के अलावा चांदी के सामान में 25 पीस चांदी की चेन, 10 पीस बच्चों का बाला, पायल के अलावा, एलसीडी टीवी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनर बुक, क्रेडिट कार्ड, एलआइसी का पेपर आदि की चोरी हुई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-by-cutting-tin-roof-in-fashion-market/">जमशेदपुर: फैशन बाजार में टीन की छत काटकर चोरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment