Search

जमशेदपुर: बेटी की शादी में गांव गये थे परिवार के लोग, घर में हो गयी चोरी

Jamshedpur : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर के रहने वाले एक परिवार के लोग अपनी बेटी की शादी के लिये अपने गांव गये हुये थे. शादी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब वे अपने घर पर लौटे, तब देखा कि घर में चोरी हो गयी है. इसके बाद घटना की जानकारी उलीडीह थाने में जाकर दी गयी. घटना की सूचना पर पुलिस जांच में पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-case-of-violation-of-code-of-conduct-on-govindpur-zip-candidates-anurag-prasad-and-kamlesh-singh/">जमशेदपुर:

गोविंदपुर के जिप प्रत्याशी अनुराग प्रसाद व कमलेश सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का केस

नकदी समेत जेवर की हुई है चोरी

घटना के बारे में उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर एक के रहने वाले संजय शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी की शादी थी. इस कारण से परिवार के सभी सदस्य 8 मई को अपने गांव चले गये थे. 23 मई की देर रात ही परिवार के लोग वापस उलीडीह लौटे थे. इस दौरान देखा कि घर का ताला कटा हुआ है और घर के भीतर के सभी सामान बिखरे हुये हैं. संजय का कहना है कि उनके घर से नकद डेढ़ लाख रुपये के अलावा जेवर की चोरी हुई है.

सीसीटीवी कैमरा खोज रही है पुलिस

चोरी की वारदात के बाद मौके पर पहुंची उलीडीह पुलिस आस-पास में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सीसीटीवी कैमरा लगा है या नहीं. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा से ही चोरों का सुराग हाथ लग सकता है. चोरी का मामला दर्ज होने के बाद से ही उलीडीह पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-after-quarrel-in-shankosai-the-younger-sister-hangs-on-the-noose-the-condition-is-critical/">जमशेदपुर:

शंकोसाई में झगड़े के बाद छोटी बहन फंदे पर लटकी, हालत नाजुक
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp