Jadugora : जादूगोड़ा स्थित यूसिल अस्पताल कर्मी बाबूलाल बेहरा बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए. अस्पताल समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई. महिला अस्पताल कर्मी रश्मिता घोष ने उड़िया भजन गाकर व भगवदगीता भेंटकर उनका अभिनंदन किया. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमके रजक ने उपहार भेंटकर उन्हें सम्मानित किया और उनके कुशल भविष्य की कामना की.
डॉ देवाशीष भट्टाचार्य, डॉ एसडी एन शर्मा, डॉ रंजना कुमारी, एस कुजूर ने कंपनी में उनके 39 साल 10 दिन के योगदान को सबसे बड़ा सर्विस बताया. ज्ञात हो कि बाबूलाल बेहरा ने वर्ष 1986 में कम्पनी में योगदान दिया था. विदाई समारोह में डॉ सासिल कांडुलना, एमए अंसारी, एमएस कुजूर, सुमन लुगुन, ओपी सेनगुप्ता समेत बड़ी संख्या में अस्पताल कर्मी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : सरकार डीजीपी को रिटायर कराने पर असहमत, केंद्र को जवाब भेजने की तैयारी