Search

जमशेदपुर : टाटा पावर, न्यूवोको, स्ट्रीप व्हील्स के खिलाफ किसानों ने आंदोलन की दी चेतावनी

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर प्रखंड के अंतर्गत उत्तर-पूर्वी गदड़ा पंचायत के किसानों ने रविवार को स्थानीय कंपनी टाटा पावर, न्यूवोको एवं स्ट्रीप व्हील्स के खिलाफ पुर्ती टोला में एक बैठक की. उक्त बैठक बड़ा गोविंदपुर के ग्राम प्रधान कृष्णा हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उपरोक्त कंपनियों के द्वारा दूषित, तैलिय एवं गंदा पानी बहाए जाने पर चर्चा की गई. इस दौरान सभी ने तय किया कि इसकी शिकायत प्रखंड एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों से करने का निर्णय लिया. 10 अगस्त को प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित रुप से मामले से अवगत कराया जाएगा. उनके द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर उपायुक्त से शिकायत की जाएगी. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-by-training-women-rseti-is-making-self-reliant/">बोकारो

: महिलाओं को ट्रेनिंग देकर RSETI बना रहा हैं आत्मनिर्भर, स्वरोजगार के लिए विशेष ट्रेनिंग

खेतों में लगी फसल हो रही है नष्ट

स्थानीय किसान सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत भगत ने बताया कि उक्त तीनों कंपनियों के द्वारा गोविंदपुर एवं गदड़ा नाला में दूषित एवं गंदा पानी बहाया जाता है. उक्त नाले के पानी से किसान खेतों में सिंचाई वगैरह करते हैं. दूषित एवं तैलिय पानी होने के कारण किसानों की खेतों में लगी फसल सुख जा रही है जिससे किसान चिंतित है. किसानों के द्वारा कई बार उक्त कंपनियों को इससे अवगत कराया गया. लेकिन कोई सुनवाई अथवा कार्रवाई नहीं हुई. जिसके कारण किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत कराने का निर्णय लिया है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bjp-mahila-morcha-took-out-tricolor-yatra/">धनबाद

:  भाजपा महिला मोर्चा ने निकाली तिरंगा यात्रा

मुआवजा व कार्रवाई नहीं होने धरना की चेतावनी

विश्वजीत भगत ने बताया कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती है. लेकिन पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाती है. किसानों को खेती-बारी के लिए प्रकृति पर निर्भर रहना पड़ता है. तालाब एवं नालों में मौजूद पानी से किसान सिंचाई करते हैं. उक्त नालों में दूषित पानी बहाया जा रहा है. जिसके कारण किसानों की आय दोगुनी होने की बजाय भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करे. अन्यथा मजबूर होकर किसान आंदोलन को विवश होंगे. इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-five-killed-due-to-lightning-in-chhapra/">बिहारः

छपरा में वज्रपात से पांच की मौत

बैठक में ये लोग थे मौजूद

बैठक में दक्षिण छोटा गोविंदपुर पंचायत के मुखिया आलोक सांडी, उप मुखिया रतन टूडू, पूर्व पंचायत समिति विश्वजीत भगत, पूर्व उप मुखिया बिरजू पात्रो, चरण पूर्ति, परशुराम देवगम, हरिपदो गोप, राम हेंब्रम, धर्मं हेंब्रम, मनोज हेंब्रम, लक्ष्मण पुर्ति, छोटू कुंकल, महावीर पुर्ति, छोटे देवगम, रवि, सामू हेंब्रम समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp