पत्नी और दो बेटियों को आरपीएफ द्वारा थाना ले जाने के बाद लगाई आग
alt="" width="300" height="200" /> जानकारी देते हुए एसके पिल्ले की बेटी मनीषा ने बताया कि उनके दादा रामनाथ पिल्ले ने रेलवे की जमीन लीज पर ली थी. दादा के मरने के बाद पिता के नाम पर जमीन थी. साल 2011 में उक्त जमीन को कब्जा कर ओम प्रकाश नामक व्यक्ति को बेच दिया गया. इसको लेकर पिता ने साल 2021 में केस भी फाइल किया है. ओम प्रकाश अक्सर उक्त जमीन पर निर्माण कार्य करवाने का प्रयास करता रहा, पर कोर्ट में केस चलने के कारण वह काम नहीं करवा पा रहा था. आज ओम प्रकाश के घर का निर्माण कार्य करवाने के लिए आरपीएफ और रेलवे लैंड डिपार्टमेंट के लोग आए थे. उनके द्वारा काम करवाया जा रहा था. इस दौरान उनकी मां नीरू पिल्ले ने खुद पर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया पर आरपीएफ ने सभी को पकड़कर थाने में बंद कर दिया. इसी बीच शाम को खबर मिली की पिता ने आत्मदाह कर लिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-painting-competition-organized-in-community-high-school/">जमशेदपुर
: सामुदायिक उच्च विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित
परिवार को तंग कर रही आरपीएफ : एसके पिल्ले
इधर, अस्पताल ले जाने के दौरान एसके पिल्ले ने परिवार के समक्ष एक वीडियो जारी कर कहा कि आरपीएफ और लैंड डिपार्टमेंट को प्रकाश द्वारा पैसे खिलाकर काम करवाया जा रहा है. आरपीएफ उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रही है. इसकी शिकायत ट्वीट के माध्यम में रेल मंत्री और रेल मंत्रालय के अलावा डीआरएम को भी की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज तंग आकर उन्होंने खुद को आग लगा लिया. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-investigation-of-the-building-under-construction-in-the-college-campus/">बहरागोड़ा: महाविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन भवन की हुई जांच
लैंड डिपार्टमेंट के आदेश का किया जा रहा था पालन : आरपीएफ प्रभारी
मामले को लेकर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसके तिवारी ने बताया कि उक्त जमीन ओम प्रकाश के नाम पर है. इसको लेकर लैंड डिपार्टमेंट से एक नोटिस आया था. नोटिस का पालन करते हुए आरपीएफ की टीम उक्त स्थल गई थी. वहां एसके पिल्ले की पत्नी ने आत्मदाह का प्रयास किया. आत्मदाह से बचाने के लिए महिला पुलिस की मदद से सभी को आरपीएफ पोस्ट लाया गया जहां सभी की काउंसलिंग की जा सके. आरपीएफ एसके पिल्ले का पता लगा ही रही थी कि जानकारी मिली की एसके पिल्ले ने अपने घर पर आत्मदाह कर लिया है. सूचना पर सभी को बागबेड़ा थाने में सुपुर्द कर दिया गया.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment