Search

जमशेदपुर : पत्नी की बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने की आत्महत्या

jamshedpur (Rohit kumar) : जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत तार कंपनी तालाब में शनिवार को एक वृद्ध का शव पाया गया. मृतक की पहचान बिरसानगर जोन नंबर 1 निवासी 65 वर्षीय हिरावन ठाकुर के रूप में की गई. हिरावन रिवर व्यू कॉलोनी के पास सैलून का संचालन करते थे. इधर सूचना पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की. शव को स्थानीय लोगों की मदद से तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-smoke-emanating-from-the-wheel-of-tata-howrah-steel-express-passengers-survived/">जमशेदपुर

: टाटा–हावड़ा स्टील एक्सप्रेस के चक्के से निकला धुआं, बचे यात्री

डिप्रेशन में रहते थे - राजू

बेटे राजू ने बताया कि पिता (हिरावन ठाकुर) सुबह सैलून खोलने के लिए निकले थे. इसके बाद जब घर वालों ने उनके फोन पर कॉल किया तो फोन नहीं लगा. घर वालों ने उन्हे ढूंढना शुरू किया. सभी तालाब के पास पहुंचे तो देखा की लोगों की भीड़ लगी हुई है और पास ही पिता की गाड़ी खड़ी है. उन्होंने बताया कि उनकी मां की तबीयत अक्सर खराब रहती है जिसको लेकर पिताजी डिप्रेशन में थे. संभवतः मां की बीमारी से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की है. इसे भी पढ़ें :कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-in-support-of-rahul-gandhi-congressmen-marched-including-2-news/">कोडरमा

: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेसियों ने की पदयात्रा समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp