: उदय चौधरी ने टीएमएच में चौथे दिन दम तोड़ा
एक साल के अंदर ही खराब हो गई मशीनें
[caption id="attachment_412850" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> भुइयांडीह शौचालय में खराब पड़ी मशीन[/caption] जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के तकरीबन 80 शौचालयों में फीडबैक मशीन और नैपकिन मशीन साल 2021 में लगाई गई थी. लेकिन, एक बार लगाने के बाद किसी ने इस तरफ तवज्जो ही नहीं दी. इस वजह से पूरा सिस्टम ही ध्वस्त हो गया है. फीडबैक मशीन में पीला, लाल और हरा बटन है. लाल बटन दबाने का मतलब है कि शौचालय की स्थिति ठीक नहीं है. पीला बटन दबाने का मतलब है कि शौचालय की स्थिति ठीक है और हरा बटन का मतलब है कि शौचालय की स्थिति उत्तम है. लेकिन जब मशीनें ही खराब हैं तो जेएनएसी तक फीडबैक कहां से पहुंचेगा. भुइयांडीह स्वर्णरेखा नदी घाट के किनारे स्थित शौचालय की फीडबैक मशीन और नैपकिन मशीन दोनों खराब हैं. मानगो बस स्टैंड स्थित शौचालय की भी मशीनें खराब हैं. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-plastic-waste-is-proving-to-be-fatal-for-lifeless-animals/">सरायकेला
: बेजुबान पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा प्लास्टिक कचरा

Leave a Comment