Search

जमशेदपुर : सामुदायिक शौचालयों में लगी फीडबैक व नैपकिन मशीनें खराब, गंदगी से परेशान लोग

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की तरफ से शहर में बनाए गए सामुदायिक शौचालयों की स्थिति खराब होती जा रही है. यहां लगाई गई फीडबैक और नैपकिन मशीनें खराब हो चुकी हैं. इससे महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है. उन्हें नैपकिन नहीं मिल पा रही. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-uday-choudhary-died-on-the-fourth-day-at-tmh/">जमशेदपुर

: उदय चौधरी ने टीएमएच में चौथे दिन दम तोड़ा

एक साल के अंदर ही खराब हो गई मशीनें

[caption id="attachment_412850" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/jsr-toilet-1.jpeg"

alt="" width="600" height="400" /> भुइयांडीह शौचालय में खराब पड़ी मशीन[/caption] जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के तकरीबन 80 शौचालयों में फीडबैक मशीन और नैपकिन मशीन साल 2021 में लगाई गई थी. लेकिन, एक बार लगाने के बाद किसी ने इस तरफ तवज्जो ही नहीं दी. ‌इस वजह से पूरा सिस्टम ही ध्वस्त हो गया है. फीडबैक मशीन में पीला, लाल और हरा बटन है. लाल बटन दबाने का मतलब है कि शौचालय की स्थिति ठीक नहीं है. पीला बटन दबाने का मतलब है कि शौचालय की स्थिति ठीक है और हरा बटन का मतलब है कि शौचालय की स्थिति उत्तम है. लेकिन जब मशीनें ही खराब हैं तो जेएनएसी तक फीडबैक कहां से पहुंचेगा. भुइयांडीह स्वर्णरेखा नदी घाट के किनारे स्थित शौचालय की फीडबैक मशीन और नैपकिन मशीन दोनों खराब हैं. मानगो बस स्टैंड स्थित शौचालय की भी मशीनें खराब हैं. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-plastic-waste-is-proving-to-be-fatal-for-lifeless-animals/">सरायकेला

: बेजुबान पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा प्लास्टिक कचरा

शौचालयों की नहीं होती सफाई

जमशेदपुर के सरकारी शौचालयों की स्थिति काफी बदतर है. यहां काफी गंदगी रहती है. भुइयांडीह के शौचालय की व्यवस्था संजय ठाकुर की कंपनी ठाकुर इंटरप्राइजेज देखती है. शौचालय में 11:00 बजे काफी गंदगी थी. एक कस्टमर ने इसकी शिकायत की. इस पर टॉयलेट के केयरटेकर ने कस्टमर को समझाया कि जेएनएसी की तरफ से अभी कोई स्वीपर नहीं आ रहा है. इसलिए दिक्कत हो रही है. उसने कहा कि सफाई होने जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp