मस्क खुद बनेंगे ट्विटर के Temporary सीईओ! पराग अग्रवाल की होगी छुट्टी
सत्येंद्र सिंह को बनाया गया है आरोपी
पूरे मामले में गोलमुरी नामदा बस्ती लाइन नंबर एक के रहने वाले सत्येंद्र सिंह को आरोपी बनाया गया है. आदित्य के पिता नवीन कुमार सिंह के साथ सत्येंद्र के पिता का गुरुवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी कारण से सत्येंद्र शुक्रवार की दोपहर को आदित्य के घर पर गया था और उसे समझा रहा था. इस बीच ही सत्येंद्र पर आरोप है कि उसने आदित्य के साथ मारपीट की दांत से गाल को काट दिया. घटना के बाद पहले मामले गोलमुरी थाने तक पहुंचा था उसके बाद एमजीएम अस्पताल पहुंचा. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ed-raids-at-many-places-including-the-house-of-ias-pooja-singhal-jharkhand-bihar-rajasthan-haryana/">BIGBREAKING : IAS पूजा सिंघल के घर समेत झारखंड, बिहार, राजस्थान, हरियाणा समेत कई जगह ईडी का छापा [wpse_comments_template]

Leave a Comment