Search

जमशेदपुर : गोलमुरी में पुराने विवाद में पड़ोसियों के बीच मारपीट, एक गंभीर

Jamshedpur : गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती लाइन नंबर एक में दो पड़ोसियों के बीच आपस में जमकर मारपीट हो गयी. घटना में एक पक्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके पहले मामला गोलमुरी थाने तक पहुंचा था. पुलिस ने ही घायल को एमजीएम अस्पताल में जाने की सलाह दी. इसे भी पढ़ें : एलन">https://lagatar.in/elon-musk-himself-to-be-the-temporary-ceo-of-twitter-parag-agarwal-will-be-on-leave/">एलन

मस्क खुद बनेंगे ट्विटर के Temporary सीईओ! पराग अग्रवाल की होगी छुट्टी

सत्येंद्र सिंह को बनाया गया है आरोपी

पूरे मामले में गोलमुरी नामदा बस्ती लाइन नंबर एक के रहने वाले सत्येंद्र सिंह को आरोपी बनाया गया है. आदित्य के पिता नवीन कुमार सिंह के साथ सत्येंद्र के पिता का गुरुवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी कारण से सत्येंद्र शुक्रवार की दोपहर को आदित्य के घर पर गया था और उसे समझा रहा था. इस बीच ही सत्येंद्र पर आरोप है कि उसने आदित्य के साथ मारपीट की दांत से गाल को काट दिया. घटना के बाद पहले मामले गोलमुरी थाने तक पहुंचा था उसके बाद एमजीएम अस्पताल पहुंचा. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ed-raids-at-many-places-including-the-house-of-ias-pooja-singhal-jharkhand-bihar-rajasthan-haryana/">BIG

BREAKING : IAS पूजा सिंघल के घर समेत झारखंड, बिहार, राजस्थान, हरियाणा समेत कई जगह ईडी का छापा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp