Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी ए ब्लॉक के रहने वाले विजय कुमार ने टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले अभिनव सिंह और अभिनव की मां पर मारपीट कर गले से सोने की चेन छिनतई करने का आरोप लगाया है. घटना 29 मई की रात 10 बजे की है. मामले में कहा गया है कि घटना के समय विजय कुमार अपने आवास पर ही थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-car-and-tempo-collide-in-kadma-two-passengers-injured/">जमशेदपुर:
कदमा में कार व टेंपो में टक्कर, दो यात्री घायल इस बीच ही आरोपी घर में घुस गये और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. घटना के बाद जब मामला सीतारामडेरा थाने तक पहुंचा. तब पुलिस ने जांच में पाया है कि दोनों के बीच पहले से ही विवाद चला आ रहा है. पुराने विवाद में ही मारपीट करने और चेन छिनतई करने का आरोप लगाया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-firefighters-still-extinguishing-the-fire-in-jk-tire-godown/">जमशेदपुर
: जेके टायर गोदाम में लगी आग अब भी बुझा रहे हैं दमकलकर्मी [wpse_comments_template]
जमशेदपुर: सीतारामडेरा में पुराने विवाद में मारपीट, चेन छिनतई का केस

Leave a Comment