Search

जमशेदपुर : बागबेड़ा में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, दोनों पक्षों ने छेड़खानी करने का दर्ज कराया मामला

Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह ग्वालापट्टी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. घटना के बाद पहले एक पक्ष के लोग थाने पर पहुंचे और छेड़खानी का मामला दर्ज कराया. इसके ठीक एक दिन के बाद दूसरा पक्ष भी मामले को लेकर पहुंच गया और छेड़खानी करने का मामला दर्ज कराया. अबतक की जांच में पुलिस को लग रहा है कि मामला जमीन विवाद को लेकर है, लेकिन दोनों पक्ष के लोग महिला को आगे करके अपना केस भारी करने का प्रयास कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-because-of-money-they-come-in-contact-with-eunuchs-and-commit-murder-under-the-pressure-of-family-members/">जमशेदपुर

: पैसे के चलते आते हैं किन्नर के संपर्क में और परिजनों के दबाव में आकर करते हैं हत्या

सरकारी जमीन को लेकर है विवाद

दोनों पक्ष के लोग जहां के रहने वाले हैं वह जमीन झारखंड सरकार की है. थोड़ी सी जमीन बची हुई है. उसपर ही दोनों पक्ष के लोगों की नजर पड़ी हुई है. दोनों पक्ष के लोग उस जमीन को हथियाना चाहते हैं. इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष के लोगों ने 14 मार्च को दिन के एक बजे घर के सामने ही मारपीट कर ली और मामला घर में घुसकर छेड़खानी करने का दर्ज कराया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/asjid-jamshedpur-sapna-kinnar-murdered-in-burmines-was-missing-for-five-days/">जमशेदपुर

: बर्मामाइंस में सपना किन्नर की हत्या, पांच दिनों से थी लापता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp