- पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मानगो थानान्तर्गत पोस्ट ऑफिस रोड में सोमवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने महिला, उसकी बेटी एवं परिवार के दो अन्य सदस्यों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी मां बेटी ने बताया कि मारपीट करनेवाले सुनील गौड़, सूरज, पप्पू, रौनक, अरुण, बाबू आदि उसे तथा उसकी बेटी की लज्जा भंग करने की कोशिश की. हंगामा सुनकर अगल-बगल के लोग जूट गए. इसी बीच पुलिस भी आ गई. जिसके बाद सभी फरार हो गए. घायल मां-बेटी को इलाज के लए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर वह अपना घर धो रही थी. घर का पानी समीप स्थित मंदिर के पास पहुंच गया. जिसे देखते हुए सभी आरोपी महिला के घर पहुंच गए तथा मारपीट करने लगे. दूसरी ओर इस घटना में दोनों ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस ने दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सेल 500 बेरोजगारों को 8 सितम्बर तक रोजगार दे, अन्यथा आर्थिक नाकेबंदी होगी – दीपक बिरुवा