: सोनारी एयरपोर्ट पर चक्का नहीं खुलने से हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त
दोनों हैं पड़ोसी
घटना के बारे में बताया गया कि दोनों पड़ोस के ही रहने वाले हैं. इसमें से एक ने रुपये दिया था. बकाया रुपये मांगने को लेकर ही दोनों पक्ष के लोगों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है. मामले में भोला साहू का कहना है कि आरोपी भानु साहु 14 मार्च की रात 9.30 बजे घर में घुस गये और मारपीट करके गले से सोने का चेन छीन लिया. थाने तक मामला पहुंचने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-dacoits-of-bengal-had-robbed-galudih-step-industries-private-limited/">जमशेदपुर: गालुडीह स्टेप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में बंगाल के डकैतों ने डाला था डाका [wpse_comments_template]

Leave a Comment