Search

जमशेदपुर : परसुडीह के गदड़ा में पुराने विवाद में मारपीट, मोबाइल छीनी

Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा विकास भवन के पास के रहने वाले अजीत कर्मकार ने मारपीट करने और मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाते हुए एक मामला थाने में दर्ज कराया है. घटना के संबंध में पुलिस ने 3 नामजद और 7 अज्ञात के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है. इसे भी पढ़ें:आज">https://lagatar.in/sukhdev-bhagat-and-pradeep-balmuchu-will-join-congress-today-will-return-home-at-2-pm/">आज

कांग्रेस में शामिल होंगे सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचु, 2 बजे करेंगे घर वापसी

इन्हें बनाया गया है आरोपी

मामले में गदड़ा के ही रहने वाले सूरज तिवारी, नितिन तिवारी, अमन कुमार व अन्य 7 को आरोपी बनाया गया है. घटना रविवार की शाम पांच बजे की है. घटना के समय अजीत कर्मकार सुधीर सिंह के घर के पास खड़े थे, तभी सभी आरोपी वहां पर आ धमके और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. घटना का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और मोबाइल छीन लिया. इसके बाद मामला परसुडीह थाने तक पहुंचा. पुलिस का कहना है मामला पुराने विवाद से जुड़ा हुआ है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/people-suffering-due-to-traffic-system-in-jamshedpur-administration-busy-in-increasing-revenue/">जमशेदपुर

में यातायात व्यवस्था से लोग त्रस्त, प्रशासन राजस्व बढ़ाने में व्यस्त
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp