: नगर निगम ने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया आयोजन
जमशेदपुर : फिल्टर प्लांट का मोटर जला, बागबेड़ा कॉलोनी में पानी सप्लाई बंद, लोग परेशान

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का मोटर शुक्रवार को जलने के कारण 1140 घरों में पानी सप्लाई बंद हो गया. पानी सप्लाई बंद होने से लोगों को फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा कि हर एक दो माह में फिल्टर प्लांट का मोटर जल जाता है जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं फिल्टर प्लांट से पानी की सप्लाई की जाती है वह पीने योग्य नहीं है. इसके लिए कई बार आंदोलन किया गया. सरकार द्वारा हर बार दिया गया आश्वासन फेल हो जाता है. लगातार आंदोलन के पश्चात सरकार द्वारा कॉलोनी के लोगों को इन परेशानियों से मुक्ति दिलाने एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी को जलापूर्ति योजना के नए फिल्टर प्लांट के लिए 1,88,69,710 रुपये आवंटित किए गए हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-municipal-corporation-organized-mera-mati-mera-desh-program/">आदित्यपुर
: नगर निगम ने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया आयोजन
: नगर निगम ने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया आयोजन
Leave a Comment