Search

जमशेदपुर: फिल्टर प्लांट का मोटर जला, बागबेड़ा हाउसिंग कालोनी में जलापूर्ति बंद, लोगों में त्राहिमाम

Jamshedpur : बागबेड़ा हाउसिंग कालोनी के 1140 घरों में आज से जलापूर्ति बंद है. जलापूर्ति के लिए आदित्यपुर मोड़ के पास बने फिल्टर प्लांट का मोटर जल जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई. जलापूर्ति बंद होने के कारण लोगों में पेयजल को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है. बागबेड़ा कालोनी के अजय ओझा ने बताया कि कालोनी की जलापूर्ति योजना का संचालन स्थानीय पंचायत की ओर से की जाती है. लोग प्रत्येक महीने जल शुल्क देते हैं. लेकिन योजना ठीक से काम नहीं करती है. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के लिए जिला प्रशासन एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से कई बार कॉलोनी वासियों ने स्वच्छ पेयजल की मांग को लेकर कई बार मांग पत्र सौंपा. लेकिन प्रशासन एवं विभाग इसमें दखल नहीं देता है. उन्होंने कहा कि दो महीने में पांच बार फिल्टर प्लांट का मोटर खराब हुआ. स्टार्टर बनाने के नाम पर हर बार जनता से पैसे की उगाही की जाती है. लेकिन क्वालिटी का सामान नहीं लगाने के कारण बार-बार खराब होता है. उन्होंने इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-goods-being-carried-day-and-night-local-trains-not-running-for-passengers/">चक्रधरपुर

: दिन-रात ढोया जा रहा माल, यात्रियों के लिए नहीं चल रही लोकल ट्रेन

टाटा स्टील अथवा जुस्को से योजना का संचालन करने की मांग

बार-बार योजना के संचालन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने कालोनी की जलापूर्ति योजना को जुस्को अथवा टाटा स्टील को सौंपने की मांग की. लोगों का आरोप है कि स्थानीय मुखिया जान बूझकर योजना का संचालन दूसरी एजेंसी को नहीं सौंप रही हैं. क्योंकि इससे उन्हें फायदा है. बार-बार मोटर, स्टार्टर खराब होने के नाम पर जनता से वसूली की जाती है. एक मोटी रकम पंचायत के लोग अपने पास रखते हैं. लेकिन घटिया सामान लगाने के कारण बार-बार परेशानी उत्पन्न होती है. स्थानीय निवासी विनोद सिंह ने कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी की जनता को परेशान करने के लिए मुखिया द्वारा विभाग को जलापूर्ति योजना सुपुर्द नहीं की जा रही हैं. वहीं विनय सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन अविलंब बागबेड़ा कॉलेजों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएं और मुखिया से इस योजना को छीन कर टाटा स्टील जुस्को या नगरपालिका से जोड़कर बागबेड़ा कोलोनी वासियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने का कार्य करे.

जनता नाराज, आंदोलन की तैयारी

कालोनी के रहने वाले राजेंद्र कुमार, राजेश पांडे, अमित श्रीवास्तव, सुमन झा, अमित कुमार, विजय दास, ईश्वर टूडू ने संयुक्त रूप से कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना के तहत स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के नाम पर बंदरबांट किया जा रहा है. बार-बार मोटर एवं स्टार्टर खराब होने का क्या कारण है. सभी ने कहा कि इसके लिये बागबेड़ा कॉलोनी की जनता ने बड़े पैमाने पर आंदोलन का निर्णय लिया है. बहुत जल्द कुछ ठोस निर्णय लिया जाएगा. जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन, पेयजल एवं विभाग तथा पंचायत की मुखिया की होगी. इसे भी पढ़ें: बजट">https://lagatar.in/budget-session-deepak-prakash-said-leader-of-opposition-is-not-following-speaker-babulal-at-the-behest-of-the-government-it-is-the-murder-of-democracy/">बजट

सत्र : दीपक प्रकाश ने कहा, सरकार के इशारे पर स्पीकर बाबूलाल को नहीं मान रहे नेता प्रतिपक्ष, यह लोकतंत्र की हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp