Search

जमशेदपुर: आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग सव्यसाची को मिला व्हील चेयर

Jamshedpur (Ashok kumar) : परसुडीह प्रमथनगर के रहने वाले दिव्यसांची बक्शी को मंगलवार को जुगसलाई विधायक माननीय मंगल कालिंदी के निर्देश पर प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोज नहा की ओर से व्हील चेयर दिया गया. इसके पहले ही दिव्यसांची के परिवार के लोग इस समस्या को लेकर प्रमथनगर झामुमो कार्यालय पहुंचे हुये थे. तब ही मनोज नाहा की ओर से आश्वासन दिया गया था कि वे समस्या को विधायक तक पहुंचाने का काम करेंगे. वहीं दिव्यसांची को व्हील चेयर मिलते ही उसके चेहरे खिल गये थे. परिवार के लोगों के चेहरे पर भी हर्ष की झलक देखते ही बन रही थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dead-body-thrown-in-drain-after-killing-youth-in-mgms-beko/">जमशेदपुर

: एमजीएम के बेको में युवक की हत्या कर शव नाले में फेंका

मौके पर ये थे मौजूद

मौके पर वरिष्ठ नेता देवजीत मुखर्जी, प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, मिथुन चक्रवर्ती, नगर अध्यक्ष दल गोविंद लोहरा, पप्पू उपाध्याय, संजय दास, पुन्नू कर्मकार, राजकुमार सिंह, नितिन हंसदा, अजीत महतो, दीपक सिंह, आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jsr-jamshedpur-case-of-abetment-to-suicide-in-sitaramdera/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा में आत्महत्या के लिये उकसाने का केस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp