: बागबेड़ा में पुलिस से हाथापाई और पथराव में पांच को भेजा गया जेल
ये हैं नामजद आरोपी
नामजद आरोपियों में हिमांशु दुबे, सुजीत शाही, भवनाथ सिंह, अनिल कुमार, अरूण यादव, मनीष यादव, राम सुरज यादव, मनोज कुमार, बलराम साह उर्फ पटेल, कृष्णा यादव, मनोज यादव, उमेश यादव, गौतम, संजीत साहु, सोनु मिश्रा, सिंह केसरी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि घटना थाना परिसर में शाम 6.50 बजे घटी थी. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/pdkamr-pamsj-jamshedpur-case-on-26-named-and-200-unknown-for-pelting-stones-on-parsudih-police-and-blocking-the-road/">जमशेदपुर: परसुडीह पुलिस पर पथराव करने और रोड जाम करने में 26 नामजद और 200 अज्ञात पर केस [wpse_comments_template]

Leave a Comment