Search

जमशेदपुर: झामुमो नेता से 40 हजार लूट में दो पर नामजद प्राथमिकी

Jamshedpur : कमलपुर थाना क्षेत्र के बांगुरदा गांव के पास 9 अप्रैल की देर रात झामुमो नेता मंटू लाल महतो से पिस्टल का भय दिखाकर लूट के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में आरोपी गांव के ही बांगुरदा के रहने वाले राम महतो और एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती के रहने वाले विक्की सिंह को बनाया गया है. इसके अलावा भी कई अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-eight-ips-including-ig-keep-an-eye-on-ramnavami-immersion-procession-and-sensitive-areas/">जमशेदपुर

: रामनवमी विसर्जन जुलूस व संवेदनशील इलाकों पर आईजी समेत आठ आईपीएस की नजर

बाइक पर सवार होकर जा रहे थे घर

घटना की राज मंटू महतो अपने तीन साथियों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही 10-12 की संख्या में लोगों ने उन्हें पिस्टल का भय दिखाकर रोक लिया था और मारपीट कर 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये थे. मंटू महतो की बात करें तो वे ईंटा, गिट्टी और बालू के काराबारी हैं. इस कारण से ही उनके जेब में 40 हजार रुपये थे जो महाजन को देने थे. इधर पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही दोनों नामजद आरोपी फरार हो गये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-court-sentences-lover-to-life-imprisonment-in-sunila-murmu-murder-case/">जमशेदपुर

: सुनीला मुर्मू हत्याकांड में कोर्ट ने सुनायी प्रेमी को उम्रकैद की सजा
[wpdiscuz-feedback id="qrfu7jrqzj" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp