Search

जमशेदपुर : गोलमुरी फायरिंग में दो पर नामजद प्राथमिकी, तीन खोखा बरामद

Jamshedpur : गोलमरी में बुधवार की शाम केबुल क्लब के पास हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने नामदा बस्ती बी ब्लॉक क्वार्टर नंबर 20 के रहने वाले रोहित कुमार पाठक उर्फ गोलु पाठक के बयान पर दो लोगों के खिलाफ फायरिंग करने का एक मामला दर्ज किया है. मामले में आरोपी न्यू डीएस फ्लैट केबुल टाउन का उदय चौधरी और नामदा बस्ती आनंद नगर का कुणाल सिंह को बनाया गया है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-wedding-preparations-were-going-on-in-the-house-jewelry-and-clothes-were-stolen/">जमशेदपुर

: घर में चल रही थी शादी की तैयारी, चोरी हो गये जेवर और कपड़े

घटना के बाद से ही फरार है दोनों आरोपी

गोलमुरी पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं. रातभर घर की घेराबंदी की गयी थी, लेकिन दोनों घर पर नहीं आये. पुलिस दोनों के मोबाइल नंबर से लोकेशन का पता लगा रही है. घटना के बाद पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल से तीन खोखा और एक बाइक बरामद किया है.

यह था मामला

बुधवार की दोपहर रोहित पाठक अपने साथी कुणाल और उदय चौधरी के साथ टिनप्लेट चौक पर छोले भटूरे खाने के लिये गया था. वहां से तीनों बाइक से सीधे केबुल क्लब के पास पहुंचे थे. यहां पर रोहित के साथ दोनों की कहा-सुनी हो गयी थी. इसके बाद कुणाल ने कमर से पिस्टल निकालकर बट से हमला कर दिया था. इसके बाद उसने तीन गोली फायर की थी. इसमें से एक गोली रोहित के सिर को छूकर निकल गयी थी. घटना के बाद इलाज के लिए रोहित को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी हालत अब खतरे के बाहर है. रोहित पाठक अभी छह माह पहले ही रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में गोलमुरी थाने से जेल गया था. हाल ही में वह जमानत पर छूटकर बाहर आया है. हालाकि इस बार उसने कहानी कुछ और बनायी है. उसका कहना है कि कुणाल व्यवसाय के लिये 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था. नहीं देने पर उसने गोली मारी है. इसे भी पढ़ें:चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-naxalite-debra-arrested-by-plfi-recovered-bike-and-weapons-from-the-hill-on-the-spot/">चाईबासा

: पीएलएफआई के गिरफ्तार नक्सली डेबरा की निशानदेही पर पहाड़ी से बाइक व हथियार बरामद 
[wpse_comments_template]          

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp