डबल डॉन बार से गिरने से राउरकेला के राहुल की मौत
शारीरिक व मानसिक रूप से करते थे प्रताड़ित
दहेज लाकर नहीं देने से उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. इसकी जानकारी बार-बार वह मायकेवालों को भी देती थी. बीच में उसने कुछ रुपये भी लाकर ससुराल में दिया था. बावजूद उसपर प्रताड़ना कम नहीं हुआ. 24 मार्च 2022 को तो ससुराल के सभी सदस्यों ने उसके साथ मारपीट भी की और घर से ही भगा दिया. इसके बाद से वह अपने मायका में ही रह रही है. मामला दर्ज होते ही बोड़ाम पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-abduction-of-minor-girl-from-govindpur-case-registered/">जमशेदपुर:गोविंदपुर से नाबालिग लड़की का अपहरण, मामला दर्ज [wpse_comments_template]

Leave a Comment