Search

जमशेदपुर: बोड़ाम में दहेज प्रताड़ना में पति समेत तीन पर एफआइआर

Jamshedpur : बोड़ाम पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का एक मामला थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह गेरूआ की रहने वाली निर्मला कुशवाहा के बयान पर उसके पति समेत कुल तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया है. मामले में आरोपी पति मंगलेश्वर कुशवाहा के अलावा ससुर जगदीश कुशवाहा और सास ज्ञानवती कुशवाहा को बनाया गया है. मामले में कहा गया है कि शादी के बाद से ही पति समेत सास और ससुर उससे 5 लाख रुपये की दहेज की मांग कर रहे थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-rourkelas-rahul-dies-after-falling-from-double-don-bar/">जमशेदपुर:

डबल डॉन बार से गिरने से राउरकेला के राहुल की मौत

शारीरिक व मानसिक रूप से करते थे प्रताड़ित

दहेज लाकर नहीं देने से उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. इसकी जानकारी बार-बार वह मायकेवालों को भी देती थी. बीच में उसने कुछ रुपये भी लाकर ससुराल में दिया था. बावजूद उसपर प्रताड़ना कम नहीं हुआ. 24 मार्च 2022 को तो ससुराल के सभी सदस्यों ने उसके साथ मारपीट भी की और घर से ही भगा दिया. इसके बाद से वह अपने मायका में ही रह रही है. मामला दर्ज होते ही बोड़ाम पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-abduction-of-minor-girl-from-govindpur-case-registered/">जमशेदपुर:

गोविंदपुर से नाबालिग लड़की का अपहरण, मामला दर्ज
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp