Search

जमशेदपुर : जेके टायर गोदाम में आग लगने के मामले में एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज

Jamshedpur : मानगो के एनएच-33 पर आनंद विहार कॉलोनी में जेके टायर के गोदाम में आग लगने की घटना में पुलिस ने सोमवार को एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मानगो नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी दीपक सहाय के आदेश पर सिटी मैनेजर राहुल कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस एफआईआर में टायर गोदाम के मालिक भुइयांडीह निवासी विनोद यादव और उनके भाई महेंद्र यादव को आरोपी बनाया गया है‌. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एमजीएम थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-elephants-created-ruckus-in-maurbeda-village-broke-two-houses/">चाकुलिया

: हाथियों ने मौरबेड़ा गांव में मचाया उत्पात, दो घर तोड़े

मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर ने की आग लगने की जांच

डीसी विजया जाधव के निर्देश के बाद मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने टायर गोदाम अग्निकांड की जांच के लिए सिटी मैनेजर राहुल कुमार को भेजा. सिटी मैनेजर राहुल कुमार सोमवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. जांच में पाया कि इस अग्निकांड में लापरवाही के चलते आग लगी. बिना सरकारी अनुमति के ही टायर गोदाम खोल दिया गया था. यह झारखंड म्युनिसिपल एक्ट का उल्लंघन है. नियमानुसार इस तरह के ज्वलनशील पदार्थों के गोदाम बस्ती से दूर रखने चाहिए. टायर गोदाम साल भर के अंदर ही खोला गया था, जबकि टायर गोदाम के बगल में अभिलाषा अपार्टमेंट है और पीछे पूरी बस्ती है. गोदाम के मालिक विनोद यादव और महेंद्र यादव ने भी टायर गोदाम खोलने की जानकारी मानगो नगर निगम या किसी अन्य सरकारी अधिकारी को नहीं दी थी. इसी के चलते इन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp