Kumar) : शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र के सर्वोदय पथ के रहने वाले धनंजय पांडेय की कार में गुरुवार की देर रात अचानक से आग लग गयी. कार को उन्होंने अपने घर के ठीक सामने सड़क पर ही खड़ी की थी. पड़ोसियों ने आग लगने की जानकारी उन्हें घर पर जाकर दी. बाहर आने पर देखा कि कार धू-धूकर जल रही है. इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों के प्रयास से कार में लगी आर को किसी तरह से बुझाया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jewelry-worth-2-lakhs-stolen-by-breaking-the-lock-of-a-locked-house-in-bagbeda/">जमशेदपुर
: बागबेड़ा में बंद मकान का ताला तोड़कर 2 लाख के जेवर की चोरी
थाने में की गयी लिखित शिकायत
घटना के बाद धनंजय पांडेय ने घटना की लिखित शिकायत उलीडीह थाने में की है. सूचना के बाद उलीडीह पुलिस डिमना रोड स्थित उनके आवास पर भी पहुंची हुई थी. इस बीच धनंजय ने कार की तस्वीर भी पुलिस को उपलब्ध करवा दिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों से भी बातचीत की. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि उनकी किसी से दूश्मनी तो नहीं थी. आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी पुलिस खंगालने का काम कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-after-paramjeet-a-new-gang-is-flourishing-in-burmamines/">जमशेदपुर: परमजीत के बाद बर्मामाइंस में पनप रहा नया गिरोह [wpse_comments_template]

Leave a Comment