Search

जमशेदपुर :  बारीडीह वर्कर्स फ्लैट में शार्ट-सर्किट से लगी आग, डेढ़ लाख का नुकसान

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह वर्कर्स फ्लैट के रहने वाले राजन नाग के घर में गुरुवार की शाम अचानक आग लग गयी. घटना में घर के बरामदे में रखे फ्रीज, वाशिंग मशीन के अलावा इलेक्ट्रॉनिक के सभी सामान जल गये. घटना के समय परिवार के लोग पड़ोस के घर में गये हुये थे. किसी ने फोन करके उन्हें घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद वे पहुंचे. इसे भी पढ़ें:पटमदा">https://lagatar.in/hfhhfg-patmada-six-arrested-with-12-piece-solar-plates-from-kamalpur-police-cracked-the-case-in-24-hours/">पटमदा

: कमलपुर से 12 पीस सोलर प्लेट के साथ सात गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन

दमकल ने पाया आग पर काबू

घटना की जनकारी मिलते ही विभाग की ओर से एक दमकल भेजा गया था. इसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. घटना के बारे में परिवार के लोगों का कहना है कि शार्ट-सर्किट से आग लगी है. इससे करीब डेढ़ लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी पाकर बाद में सिदगोड़ा पुलिस भी पहुंची हुई थी. राजन नाग यूनाइटेड क्लब में कुक का काम करते हैं. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-absconding-accused-of-snatching-4-80-lakhs-from-sitaramdera-arrested/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा से 4.80 लाख की छिनतई का फरार आरोपी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp