Ashok kumar
Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के डायगनल रोड स्थित गंगोत्री अपार्टमेंट के पास शुक्रवार की देर रात अचानक एक कार में आग लग गयी. आग लगने की घटना की जानकारी पुलिस को घंटों बाद मिली. उसके बाद पुलिस पहुंची और फायरब्रिगेड कार्यालय में फोन कर दमकल को बुलाया गया. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. जांच के दौरान पुलिस ने कार से एक शव भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने कार के भीतर से शराब की बोतल व अन्य सामानों को भी बरामद किया है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-scorpio-standing-outside-the-house-in-barwada/">धनबाद: बरवाअड्डा में घर के बाहर धू धू कर जली खड़ी स्कॉर्पियो
एन मुकुंद राव का शव बरामद
कार से बरामद शव की पहचान गंगोत्री अपार्टमेंट के रहने वाले एन मुकुंद राव (55) की है. वे ओसी रोड क्वार्टर नंबर एच 6-73 के रहने वाले थे. उनके बारे में बताया गया कि वे ट्रैवलिंग का बिजनेस करते थे. कोरोनाकाल के दौरान उनकी 7-8 गाड़ियां चला करती थी, लेकिन इधर सिर्फ एक गाड़ी ही चल रही थी. वे खुद चालक का भी काम करते थे. घर में पत्नी के अलावा दो बेटी है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. [caption id="attachment_300391" align="aligncenter" width="623"]alt="" width="623" height="415" /> कार के भीतर का दृश्य.[/caption]
रात के 3 बजे दमकल पहुंची
घटना की जानकारी रात के 2 बजे बिष्टुपुर पुलिस को मिली थी. उसके बाद दमकल विभाग को रात के तीन बजे मिली थी. विभाग के कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तब कार से धुंआ निकल रही थी. कर्मचारियों ने जब कार का शीशा तोड़ा तब कार के भीतर से आग की लफ्टें निकल रही थी. इस बीच आग को बुझाया गया. आग बुझते ही पुलिस ने जांच में एक शव बरामद किया.कार के बगल में खड़ी थी एक स्कूटी
गंगोत्री अपार्टमेंट के निकट जहां पर लाल रंग की कार (जेएच 05 क्यू- 0588) थी. उसके ठीक बगल में ही एक स्कूटी भी खड़ी थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि स्कूटी एन मुकुंद राव की है. बताया जा रहा है कि वे रात को कार के भीतर शराब पीने के लिये घुसे होंगे. इस बीच अत्यधिक शराब का सेवन किये जाने के कारण वे बेसुध हो गये होंगे. सिगरेट की लौ से कार में आग लग गयी होगी. कार के भीतर से पुलिस ने बीयर की बोतल, लाइटर, शराब की बोतल व अन्य सामान बरामद किया है. [caption id="attachment_300392" align="aligncenter" width="537"]alt="" width="537" height="360" /> अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार.[/caption]
सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है पुलिस
घटना के बाद बिष्टुपुर पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. पुलिस जांच में यह जानना चाह रही है कि एन मुकुंद राव अकेले ही शराब पीने के लिये कार के भीतर घुसे थे या उनके साथ कोई और साथी भी था. समाचार लिखे जाने तक इसका खुलासा नहीं हो सका था. पुलिस मामले को संदेहास्पद मानकर जांच कर रही है.स्कूटी पर लगा था भाजपा का पोस्टर
जिस स्कूटी को बिष्टुपुर पुलिस ने कार के बगल से बरामद किया है उसपर भाजपा का पोस्टर लगा हुआ है. इस कारण से यह आशंका जतायी जा रही है कि एन मुकुंद राव भाजपा समर्थक होंगे. हालाकि अभी तक जिले का कोई भी भाजपाई इसको लेकर आगे नहीं आया है. पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-deadly-attack-in-govindpur-unknown-has-been-made-accused/">जमशेदपुर:गोविंदपुर में जानलेवा हमला, अज्ञात को बनाया गया है आरोपी [wpse_comments_template]

Leave a Comment