Search

जमशेदपुर : 17 घंटे की मशक्कत के बाद टायर गोदाम में लगी आग पर पाया काबू

Jamshedpur : मानगो के एनएच 33 पर जेके टायर के गोदाम में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है. लगभग 17 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. इसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. पूरा प्रशासन सुबह से ही घटनास्थल पर मौजूद था. यह आग शनिवार की रात लगभग 12 बजे लगी थी. आग की लपटों को बुझा दिया गया है, लेकिन अभी भी गोदाम से धुएं का गुब्बार उठ रहा है. इससे पूरा इलाका धुआं-धुआं है. डीसी विजया जाधव ने बताया कि आग बुझाने में रांची, जादूगोड़ा, चांडिल, सरायकेला, घाटशिला और जमशेदपुर की कुल 18 दमकलों को लगाया गया था. इसके अलावा कई पानी के टैंकर भी लगाए गए थे. उन्होंने कहा कि आग लगने के मामले की जांच होगी. डीसी ने कहा कि जानकारी मिली है टायर के गोदाम का बिजली का कनेक्शन पहले काट दिया गया था. शनिवार को ही बिजली का कनेक्शन दोबारा जोड़ा गया है, इसलिए हो सकता है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी हो. [caption id="attachment_320166" align="aligncenter" width="360"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/mango-aag-nh33-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> टायर गोदाम से निकलता धुआं.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-local-people-ordered-drinking-water-for-firefighters-engaged-in-extinguishing-the-fire/">जमशेदपुर

: आग बुझाने में लगे दमकलकर्मियों के लिए स्थानीय लोगों ने मंगवाया पीने का पानी

विस्फोट रोकने के लिए तोड़ी गईं गोदाम की दीवार

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/mango-aag-nh33-2-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> डीसी ने बताया कि गोदाम में विस्फोट होने की संभावना थी, क्योंकि इसमें धुआं और गर्म हवा भर गई थी. इसलिए गोदाम के आगे पीछे की दीवारें तोड़ दी गईं. इसके बाद गिट्टी, बालू, मिट्टी आदि भी गोदाम में डाला गया. इससे आग पर काबू पाने में मदद मिली है. इस मामले की जांच कराई जाएगी कि बस्ती के बीच में टायर का गोदाम कैसे बनाया गया. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कहीं भी बस्ती के बीच में गैस गोदाम या टायर गोदाम है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें, ताकि इन्हें हटाया जा सके और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp