Search

जमशेदपुर : मूसलाधार बारिश से पूरी तरह बुझ गई एनएच 33 पर टायर गोदाम में लगी आग

Jamshedpur : मानगो के डिमना चौक के पास एनएच 33 पर आनंद विहार कॉलोनी के पास जेके टायर के गोदाम में लगी आग अब पूरी तरह बुझ गई है. रविवार की शाम हुई मूसलाधार बारिश ने आग को पूरी तरह बुझा दिया है. कहीं जो आग थोड़ी बहुत सुलग रही थी, वह भी ठंडी हो गई है. अब गोदाम में पानी ही पानी है. गोदाम से धुआं भी नहीं उठ रहा है. गौरतलब है कि टायर गोदाम में शनिवार की देर रात लगभग 12 बजे आग लग गई थी. गोदाम में लगभग साढ़े छह हजार टायर थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-in-tire-godown-found-under-control-after-17-hours-of-effort/">जमशेदपुर

: 17 घंटे की मशक्कत के बाद टायर गोदाम में लगी आग पर पाया काबू

आग पूरी तरह नहीं बुझा पाया था प्रशासन

प्रशासन 18 घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह नहीं बुझा पाया था. हालांकि आग की लपटें कम हो गई थीं। फिर भी अंदर आग सुलग रही थी. दो दमकल आग बुझाने में लगे हुए थे. प्रशासन का आकलन था कि अब आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है‌. जल्द ही आग बुझ जाएगी‌‌, लेकिन तेज बारिश से अब प्रशासन का सिरदर्द खत्म हो गया है. तेज बारिश ने आग पूरी तरह बुझा दी है. माना जा रहा है कि आग से जेके टायर कंपनी को लगभग 12 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. गोदाम में रखे सारे टायर पूरी तरह से जल कर रख हो गए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp