: दुर्गापूजा पंडाल प्रोस्पेक्टिंग में महाअष्टमी को श्रद्धालुओं ने दी पुष्पांजलि
निर्देशों का पालन नहीं करने पर रद्द होगी अनुज्ञप्ति
फायर सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि शहर की अधिकांश पूजा कमिटियों को अनुज्ञप्ति प्रदान की गई है. अनुज्ञप्ति में स्पष्ट दिशा निर्देश रहता है. इसका पालन करना जरूरी है. जिन कमिटियों की ओर से नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. उसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेजी जाएगी. साथ ही उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले में दुर्गा पूजा पंडालों की कुल संख्या 557 है. इनमें 345 शहरी और 112 ग्रामीण क्षेत्र में हैं. शहरी क्षेत्र में कुल लाइसेंसी 284, गैर लाइसेंसी 61 तथा ग्रामीण क्षेत्र में लाइसेंसी 78 व गैर लाइसेंसी 34 पंडाल हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-appearance-of-the-roads-did-not-change-even-in-durgotsav-devotees-forced-to-visit-the-mother-through-mud-and-dirty-water/">जमशेदपुर: दुर्गोत्सव में भी नहीं बदली सड़कों की सूरत, कीचड़ व गंदे पानी से होकर मां के दर्शन को विवश श्रद्धालु
विसर्जन में रैप-रैफ की एक-एक टुकड़ी होगी तैनात
दुर्गा पूजा में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे जिले में 32 जोनल दण्डाधिकारी, 18 सुपर जोनल दण्डाधिकारी, 261 स्टैटिक दण्डाधिकारी तथा 36 पेट्रोलिंग पार्टी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावे 1000 जिला पुलिस बल, 500 बाहरी बल, 150 एनसीसी, 150 नागरिक सुरक्षा, 500 होमगार्ड के जवान तैनात किए हैं. वहीं विसर्जन के दिन उपरोक्त जवानों के अतिरिक्त रैप एवं रैफ की 1-1 टुकड़ी की तैनाती की जाएगी. पूजा को लेकर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के अतिरिक्त एक कंट्रोल रूम घाटशिला अनुमंडल तथा जेएनएसी, मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर परिषद में कार्यरत है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु:">https://lagatar.in/kiriburu-cpi-maoist-claims-failure-of-samadhan-prahar-campaign-in-bihar-jharkhand/">किरीबुरु:भाकपा माओवादी ने बिहार-झारखंड में ‘समाधान-प्रहार’ अभियान के विफल होने का दावा किया

Leave a Comment