Search

जमशेदपुर : बर्मामाइंस में 25 दिनों में 4 जगहों पर फायरिंग, एक की मौत

Jamshedpur (Ashok kumar) : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में पिछले 25 दिनों के अंतराल में 4 जगहों पर फायरिंग की घटनायें घट चुकी है. इन घटनाओं में एक युवक की जान भी चली गयी है. इन घटनाओं में से सिर्फ एक मामले में ही पुलिस को सफलता मिली है. बाकी मामले में पुलिस सफलता पाने का प्रयास कर रही है. पुलिस एक मामले में अभी सफलता पाने का प्रयास ही कर रही थी कि अचानक दूसरी और तीसरी घटना घट गयी. बर्मामाइंस पुलिस भी फायरिंग की घटनाओं को लेकर खासा परेशान है. फायरिंग की घटनाओं से बर्मामाइंस एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-akhilesh-had-got-jmm-leader-upendra-singh-murdered-in-court-during-absconding/">जमशेदपुर

: अखिलेश ने फरारी के दौरान कोर्ट में करवाई थी झामुमो नेता उपेंद्र सिंह की हत्या

केस वन- 10 जुलाई

बर्मामाइंस में 10 जुलाई को पुराने विवाद को लेकर रविवार की रात 10 बजे डनलप मैदान में फायरिंग की गई. घटना खाने-पानी को लेकर घटी थी. फायरिंग करने का आरोप कैरेज कॉलोनी के रहने वाले अजीत कुमार ने कॉलोनी के ही शाहरूख पर लगाया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन खोखा तक बरामद नहीं हुआ है. अभी तक पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पायी है घटना को क्यों अंजाम दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी शाहरूख अभी फरार है.

केस टू- 7 जुलाई

बर्मामाइंस के सिदो–कान्हो बस्ती में 7 जुलाई को हुई फायरिंग में टाटा मोटर्सकर्मी का ठेकाकर्मी अमित सिंह उर्फ दारा (24) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले का पुलिस अभी तक उद्भेदन भी नहीं कर पायी थी कि एक और घटना घट गयी. अमित बर्मामाइंस इस्टप्लाट बस्ती का रहने वाला था. वह अखिलेश सिंह गिरोह का था. उसके गर्दन पर गोली लगी थी. घटना के बाद थाने में विक्रम, रविदास, अजय दास और सोनू कर्मकार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. घटना के पहले अमित का छोटू के साथ विवाद हुआ था. घटना की रात छोटू ने अमित की स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसका विरोध करने पर ही उसपर छोटू के साथ आये लोगों ने अमित की गोली मारकर हत्या कर दी.

केस थ्री- 15 जून

बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास 15 जून की शाम बदमाशों ने अमन पर रंगदारी को लेकर फायरिंग की थी. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया था. वहीं घटना के समय बस्ती के लोगों ने ही फायरिंग करने वाले एक बदमाश को धर-दबोचा था और पुलिस को सौंप दिया था. पूछताछ के दौरान युवक ने खुद को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला राहुल राय बताया था. पुलिस ने युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. घटना का कारण मालगाड़ी से लोहा चोरी को लेकर घटी था. इसको लेकर पहले भी इस तरह की घटनायें कई बार घट चुकी है.

केस फोर- 24 जून

बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के फुटबॉल मैदान स्थित सत्य नारायण राशन दुकान के पास कैरेज कॉलोनी में रहने वाले मनोज दास के पीठ पर सटाकर 22 जून की शाम गोली मारी गयी थी. गोली मिस फायर होने के कारण मनोज दास बाल-बाल बच गया था. घटना के बाद मामला बर्मामाइंस थाने तक पहुंचा था. उसके बाद घटना की जांच में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फायरिंग करने का आरोप बॉबी पाल और उसके एक दोस्त पर लगाया गया था. घटना शाम 7.30 बजे राशन की दुकान के पास घटी थी. घटना के संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ जान मारने की नियत से गोली फायर करने का मामला दर्ज कराया गया है. इसे भी पढ़ें : सीरियल">https://lagatar.in/pankaj-dubey-of-paramjit-gang-emerged-like-a-don-in-serial-crime/">सीरियल

क्राइम में डॉन की तरह उभरा था परमजीत गैंग का पंकज दुबे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp