Jamshedpur : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा शिव मंदिर के पास रहने वाले जमीन कारोबारी ओमप्रकाश सिंह के घर पर फायरिंग की गयी. पांच लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. घटना के बाद गोविंदपुर पुलिस ने ओमप्रकाश सिंह के बयान पर सागर कामत उर्फ बिट्टू कामत के खिलाफ जान मारने की नीयत से गोली चलाने का एक मामला दर्ज करके जांच शुरू की है.
इसे भी पढ़ें : कच्चे तेल के दाम में गिरावट, फिर भी 7 दिनों में 4.80 रुपये महंगे हुए पेट्रोल-डीजल
देर रात की है घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देर रात उनके घर पर के बाहर फायरिंग की आवाज आयी. इसके बाद जब परिवार के लोग बाहर निकले. इस बीच कुछ लोगों को वहां से भागते हुये भी देखा गया. सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जांच के क्रम में एक खोखा बरामद किया.
पुरानी दुश्मनी को लेकर घटी घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश और बिट्टू के बीच पहले से ही दुश्मनी चली आ रही है. आरोप है कि बिट्टी ने पांच लाख की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी देने से आना-कानी पर ओमप्रकाश के घर के बाहर डराने के नीयत से गोली चलायी गयी है.
सीसीटीवी फुटेज खोल रहा राज
घटना के बाद परिवार के लोगों ने बिट्टू को गोली चलाते हुये तो नहीं देखा था, लेकिन आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पता चला कि गोली चलाने वाला बिट्टू ही था. वह कैमरे में दिखायी दे रहा है. पुलिस घटना के बाद कई बार बिट्टू के आवास पर छापेमारी करने भी गयी, लेकिन वह फरार हो गया है. पुलिस का कहना है कि बिट्टू के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : गोमो विद्युत लोको शेड में लगी आग, मची अफरा तफरी
[wpdiscuz-feedback id=”9s47hvbjem” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]